दी बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव मे अवधेश कुमार सिंह अध्यक्ष व महामंत्री कमलेश सिंह यादव चुने गये,
वाराणसी कचहरी परिसर मे बार के चुनाव को लेकर महीनों से सभी प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर अपने समर्थकों के साथ मिलकर लगाए हुए थे
जिसमे पिछले दिनो सेंट्रल बार का चुनाव खत्म होते ही बनारस बार एसोसिएशन का चुनाव कल संपन्न हुआ जिसके वोटों की गिनती आज की गई,
पहले चरण से ही अध्यक्ष पद पर अवधेश कुमार सिंह और महामंत्री पद पर कमलेश सिंह यादव बढ़त बनाये हुए थे जो अंत तक कायम रही और जीत हासिल की, अध्यक्ष पद पर जीते अवधेश कुमार सिंह को 1567 वोट प्राप्त हुआ वहीं दूसरे नंबर पर रहे सतीश तिवारी को 1030 वोट प्राप्त हुआ,कमलेश सिंह यादव को महामंत्री पद की लिए 1672 वोट मिला तो दूसरे नंबर पर रहे महामंत्री पद की प्रत्याशी शशांक श्रीवास्तव को 1395 वोट मिला, जीते प्रत्याशियों को उनके समर्थको ने फूल मलाओं से लाद कर स्वागत किया और ढ़ोल नागाड़ो के साथ जीत की खुशी मनाई,अध्यक्ष पद के अन्य प्रत्याशियों को क्रमशः अरविंद कुमार राय को 644, सत्येंद्र कुमार सिन्हा को 164, श्रीमती मीरा यादव को 134, अरुण कुमार दुबे को 125, नित्यानन्द राय को 110 वोट मिले, महामंत्री पद पर दूसरे नंबर पर रहे शशांक कुमार श्रीवास्तव को 1395, सुधांशु मिश्रा को 324, पंकज प्रकाश पांडे 194, अभिषेक कुमार राय को 138 वोट मिला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजेश कुमार श्रीवास्तव को सबसे ज्यादा 1106 वोट प्राप्त कर जीत हासिल हुई वहीं उपाध्यक्ष पद के अन्य प्रत्याशियों को क्रमशः ओम प्रकाश को 785, कृष्णकांत दीक्षित को 696, नियाजुद्दीन 588,राजेश कुमार सिंह (बब्बू ) 477, वोट प्राप्त हुए, उपाध्यक्ष पद पर स्वतंत्र कुमार जायसवाल 1456, कोषाध्यक्ष पद पर विनय कुमार जायसवाल को 1521 वोट पाकर जीत प्राप्त हुई, संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर मयंक मिश्रा को 1772, संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद पर 1996, वोट प्राप्त कर पंकज कुमार वाजपेयी को विजय प्राप्त हुई, प्रबंध समिति सदस्य पंद्रह वर्ष से अधिक अवनीश कुमार सिंह, मिलिंद श्रीवास्तव, मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी, प्रतिश कुमार राय, प्रवीण कुमार मिश्रा, संतोष कुमार सिंह, सुशील कुमार तिवारी निर्वाचित हुए,