तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का नया वैरिएंट JN.1,स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी,
देश में कोरोना का खतरा एक बार फिर से मंडराने लगा है देश कोरोना के नए सब वैरिएंट JN.1 के कुल 69 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बढ़ते कोरोना देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड के 116 नए मामले सामने आए हैं। कर्नाटक में कोरोना की वजह से तीन मौतें हो गई, जबकि केरल में एक। ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना के सक्रिय मामले 4,170 हो गए हैं। इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,33,337 हो गई है।
तेजी से फैल रहा जेएन-1
कोरोना वायरस का सब वेरिएंट जेएन-1 तेजी से फैल रहा है। देश में कुल 63 नए मामले सामने आए हैं। सबसे अधिक केस गोवा मे मिले हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में 9, कर्नाटक मे 8, केरल में 6, तमिलनाडु में 4 और तेलंगाना में दो नए मामले दर्ज किए गए हैं।
JN.1 के लक्षण
रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) के अनुसार कोविड-19 में बुखार, ठंड लगना खांसी, सांस लेने में तकलीफ, सांस लेने में कठिनाई, थकान, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, स्वाद या गंध की हानि, गले में खराश, भीड़, नाक बहना, मतली, उल्टी और दस्त जैसे तमाम लक्षण हो सकते हैं। यह व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) पर निर्भर करता है।रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के मुताबिक, सामान्य कोविड-19 लक्षणों में बुखार, ठंड लगना, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, सांस लेने में कठिनाई, थकान, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, स्वाद या गंध की हानि, गले में खराश, भीड़, नाक बहना, मतली, उल्टी और दस्त जैसे लक्षण है। यह किसी व्यक्ति पर कितने लक्षण नजर आते है, यह उसकी इम्यूनिटी और ओवरऑल हेल्थ पर निर्भर है।