पुलिस आयुक्त वाराणसी ने मृतक आश्रित भर्ती पत्रावली के निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर उप निरीक्षक को किया निलंबित,
मृतक आश्रित की पत्नी द्वारा पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल से शिकायत की गई की उपनिरीक्षक राज किशोर द्वारा पिछले 6 महीने से दौड़ा रहें हैं जबकि सारी पत्रावली की कार्रवाई करने के बावजूद, पुलिस आयुक्त ने शिकायत के बाद जब सभी जांच पड़ताल करवाया तो पाया की मृतक आश्रता द्वारा सभी कार्रवाई पूर्ण की जा चुकी है लेकिन उप निरीक्षक ने जानबूझकर उसको मुख्यालय नहीं भेजा,जानकारी के अनुसार आरोपी उपनिरीक्षक की खुद ही मृतक आश्रिता कोटे मे नियुक्ति हुई है, इसके बावजूद वह मृतक आश्रितों का दर्द नहीं समझ रहा है, पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा उपन्यारीक्षक के खिलाफ निलंबन के कार्रवाई करने पर परिवार सहित संबंधित लोगों में उम्मीद जगी की आगे से कोई इस तरह परेशान नहीं होगा,