चर्चित मर्डर केस के आरोपियों पर कसा शिकंजा,मास्टर माइंड सहित आठ अभियुक्तों पर लगा गैंगेस्टर एक्ट,
सीपी के निर्देश पर हत्याकांड का मास्टर माइंड सहित आठ आरोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट,
चर्चित मार्तंड शाही मर्डर केस के आरोपियों पर कसा शिकंजा,मास्टर माइंड सहित 8 अभियुक्तों पर लगा गैंगेस्टर एक्ट,
पुलिस कमिश्नर वाराणसी का मार्तंड शाही अभियुक्क्तों पर शिकंजा कसने के अभियान मे आई तेजी,पुलिस कमिश्नर वाराणसी ए सतीश गणेश द्वारा समाज को अपराध मुक्त बनाने का प्रयास लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा हैं चाहे वो पुराना आपराधिक मामला हो या नया किसी भी अपराधी को ढील देने के मूड में नहीं है,
पुलिस कमिश्नर वाराणसी के अनुसार इस केस के मास्टर माइंड राजेश चौहान सहित 8 अभियुक्तों पर लगा गैंगेस्टर एक्ट,शहर के चर्चित मार्तण्ड शाही मर्डर केस के आरोपियों पर कसा शिकंजा,
इस केस के मास्टर माइंड राजेश चौहान सहित 8 अभियुक्तों पर लगा गैंगेस्टर एक्ट,
इस ब्लाइंड मर्डर केस के खुलासे के साथ 8 अभियुक्तों के खिलाफ रिकॉर्ड टाइम में चार्ज शीट दाखिल की गई,
अब इस मर्डर केस के मास्टर माइंड राजेश चौहान उसकी पत्नी कंचन चौहान सहित 8 अभियुक्तों पर गैंगेस्टर एक्ट लगा।
इसके पहले उनकी जमानत अर्जी सेशन कोर्ट से खारिज हो चुकी है,
सभी 8 मुलजिम अभी बनारस जेल में निरुद्ध हैं,
अभी हाल में ही इस बहुचर्चित केस को फ़ास्ट ट्रैक ट्रायल करने के लिए अनुरोध पत्र जिला एवं सत्र न्यायाधीश को भेजा गया है,