95 वाहिनी केंद्रीय रिजर्व बल पुलिस ने, 72 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया,
95 वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पहाड़िया मंडी, वाराणसी में बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से 72 वाॅ गणतंत्रता दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट श्री नीतीन्द्र नाथ ने ध्वजारोहण किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अदम्य साहस एवं पराक्रम का परिचय देते हुए मातृभूमि पर प्राण न्योछावर करने वाले तथा वीरता का प्रदर्शन करने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कार्मिकों का नाम पढ़ कर सुनाया गया। इस वर्ष केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को 04 कीर्ति चक्र, 01 राष्ट्रपति का वीरता का पुलिस पदक तथा 68 वीरता का पुलिस पदक से अलंकृत किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित कार्मिकों को संबोधित करते हुए कार्यवाहक कमांडेंट ने सबको देश की प्रगति में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की अपील की तथा कहा कि सैनिक का यह परम कर्तव्य होता है कि वह हमेशा अपने देश की उन्नति तथा प्रगति के बारे में सोचे। सैनिक जीवन सादगी और त्याग से भरा सर्वोच्च जीवन होता है। वर्दी पहनना फक्र की बात होती है। हमारे बल की की तैनाती देश के हर कोने में है और अपने उत्कृष्ट सेवा से यह देश का सबसे चहेता बल है। हम सब का यह दायित्व बनता है कि हम सब इस के मान सम्मान को आगे बढ़ाने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से करें।
झंडोत्तोलन समारोह में उप कमांडेंट श्री महेंद्र कुमार मिश्रा, सहायक कमांडेंट श्री विकास कुमार, सहायक कमांडेंट, श्री सी.बी तिवारी, सहायक कमांडेंट श्री राजेश कुमार पांडे, सहायक कमांडेंट श्री सुजाय , सूबेदार मेजर बाला सुब्रमण्यम एवं बटालियन के अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य जवान उपस्थित थे। कैंप में उपस्थित द्रुत कार्य बल भी उत्साह पूर्वक झंडा तोलन समारोह में शामिल रही।
झंडोत्तोलन के पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया।
95 वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल आप सभी मीडिया कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामना देती है तथा आपके सुखद, स्वस्थ एवं समृद्धि से पूर्ण भविष्य की कामना करती
है।
जय हिन्द ।
जय सीआरपीएफ।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳