होमगार्ड विभाग में 4.24 करोड़ के घोटाले मामले मे डीजी होमगार्ड ने पुलिस कमिश्नर को गैंगस्टर के लिए लिखा पत्र,
अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति को जब्त किया जाएगा,
होमगार्ड जवानों की डबल ड्यूटी लगाकर हए घोटाले मामले मे दोषी पाए गए BO सुरेश सिंह समेत अन्य की जांच होगी,घोटाले मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है, लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में दर्ज कराई गई थी एफआईआर,
सरकारी कार्यालय के नाम पर 31 होम गार्ड्स की फर्जी ड्यूटी दिखाकर सरकारी खजाने को लाखों की चपत लगाई गई जबकि जिन होम गार्ड्स के नाम पर पैसा निकाला गया उनकी ड्यूटी शासन के कार्यालय में लगी हुई थी, ऑडिट में मामला पकड़ा गया तो आरोपी (ब्लॉक अफसर) सुरेश सिंह को निलंबित कर दिया गया जबकि यह अन्य मामले में बीस जवानों को दो बार भुगतान के मामले में सहायक कमांडेंट और लिपिक को भी निलंबित किया गया है, जिला होमगार्ड कमांडेंट की शुरुआती जांच में ये बात सामने आया है कि निलंबित BO सुरेश सिंह ने एक सरकारी संस्थान से होमगार्ड तैनाती का फर्जी अनुबंध तैयार करा लिया था, संस्थान को होमगार्ड उपलब्ध कराने के बारे में कमांडेंट कार्यालय को कोई जानकारी नहीं दी गई शासन में लगे होमगार्ड की ड्यूटी फर्जी अनुबंध वाली संस्था में दिखा दी गई और भुगतान करा लिया गया अभी इस बात की जांच हो रही कि यह फर्जीवाड़ा कितने समय से किया जा रहा है होमगार्ड के खाते में दो जगह से भुगतान कर रहा था, निलंबित सुरेश सिंह शासन में लगे करीब 31 होमगार्ड से साठगांठ कर उनकी ड्यूटी फर्जी अनुबंध संस्थान में भी लगा दी इन होमगार्ड के बैंक खाते में दैनिक भत्ते का भुगतान दोनों जगह से हो रहा था पैसा होमगार्डो के खाते में जा रहा था बचने के लिए होमगार्ड के दो खाते भी खुलवा रखे थे भुगतान दो अलग-अलग खाते में होने के नाते देर में मामला पकड़ में आया सभी होमगार्ड भी जांच के दायरे में है,