हाईकोर्ट के जजों की अनाप शनाप टिप्पणी से परेशान सुप्रीम कोर्ट द्वारा जजों के लिए जारी किया जायेगा गाइडलाइन,
कर्नाटक हाईकोर्ट के जज श्री श्रीशानन्द ने बेंगलुरु के एक इलाके की तुलना पाकिस्तान से की, उन्होंने कहा की यहां भी पाकिस्तान की तरह एक ऑटो मे दस लोगों से ज्यादा लोंग अपनी जान जोखिम मे डालकर सफर करतें हैं,उनके कोर्ट मे एक महिला अधिवक्ता द्वारा दलील पेश करते समय जस्टिस ने कुछ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जिसका वीडियो वायरल होने के बाद सुप्रीमकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए इस मामले मे हाईकोर्ट को नोटिस जारी कर इस सम्बन्ध मे जवाब मांगा है, अब हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल इस मामले का जवाब देंगे,
सुप्रीमकोर्ट मे एक सुनवाई के दौरान सीजेआई ने एक बात बोली की लगता है की इस सन्दर्भ मे हमे गाइड लाइन जारी करने की जरुरत है,पिछले दिनो कलकत्ता और हरियाणा पंजाब के जजों ने भी मुद्दे से हट कर टिप्पणी की थी जिसमे सुप्रीमकोर्ट ने आपत्ति जताई थी,सुप्रीमकोर्ट की वरिष्ठ वकील इंद्रा जय सिंह ने इस मामले को बहुत ही गंभीरता से लेने की अपील सुप्रीमकोर्ट से की थी,