बेरका के पंद्रह अधिकारी, पर्यवेक्षक, कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त
बरेका के सुरक्षा आयुक्त एवं सहायक वित्त सलाहकार सहित पंद्रह अधिकारी, पर्यवेक्षक, कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त
वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना माह जनवरी 2022 में सुरक्षा आयुक्त अजीत कुमार शाही एवं सहायक वित्त सलाहकार सत्येंद्र बहादुर सिंह सहित कुल 15 अधिकारी, पर्यवेक्षक, कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। विदाई समारोह में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने सेवानिवृत्त कर्मियों को मेडल एवं फ़ोल्डर भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी। इसके साथ ही सम्पूर्ण देयताओं का एक मुस्त भुगतान भी किया गया। कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए संपूर्ण सेवानिवृत्ति कार्यक्रम प्रशासन भवन के कीर्ति कक्ष में सम्पन्न हुआ जहाँ सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के इस विशेष दिवस पर उनके साथ परिवारजन भी मौजूद थे। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी, मुख्यालय, राज कुमार गुप्ता, जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार एवं सदस्य कर्मचारी परिषद नवीन सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित रहें और सभी ने सेवानिवृत्त रेल कर्मियों को स्वस्थ एवं कुशल जीवन की शुभकामनायें दी।