एक ही मरीज के दो लैब के जांच रिपोर्ट मे भारी अंतर पाए जाने पर परिजनों ने जताया असन्तोष,
सीएमओ सहित उच्चाधिकारियों से की गई परिजनों द्वारा शिकायत,
पूजा गुप्ता नाम की मरीज
निवासी-चेतगंज को कमजोरी, व शरीर मे दर्द होने के कारण जिला मण्डलीय चिकित्सालय
वाराणसी मे वार्ड-4 के बेड संख्या-3 पर सोमवार के सुबह भर्ती हुई थी मंगलवार की जाँच रिपोर्ट मे प्लेलेट्स की संख्या 6000 के लगभग बताई गई व दो यूनिट प्लेलेट्स भी मंगलवार बुधवार की रात को मरीज को चढाया गया, बुधवार को मरीज के परिजन को sspg जिला मण्डलीय चिकित्सालय के जाँच रिपोर्ट पर शंका होने के उपरांत बाहर पैथकाइंड लैब से जाँच करवाने पर एक ही दिन मे दो अलग अलग जाँच रिपोर्ट क्रमशः 34000 व 95000 प्राप्त हुई cmo,dm, cms sspg के वाराणसी से व्हाट्सएप पर शिकायत पर कोई कार्यवाही नही हो रही है मरीज के परिजन मरीज को डिस्चार्ज करवाकर दूसरे चिकित्सालय चले गए,
अलग अलग पैथोलॉजी लैब द्वारा दिए गए जांच रिपोर्ट में भारी अंतर पाए जाने पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है,