शुशांत गोल्फ सिटी स्थित अपार्टमेंट मे निवासियों की आपसी मतभेद से सामाजिक माहौल हो रहा खराब,
कानून व्यवस्था के अंतर्गत सोसाइटी निवासियों को सुरक्षित रहने हेतु जिला प्रशासन लखनऊ द्वारा निर्देश देने की अपील,
सुशांत गोल्फ सिटी मे लक्ष्य हाइट अपार्टमेंट है, यहां एक व्हाट्सप्प ग्रुप है, कुछ व्यक्ति विशेष लोगों द्वारा समिति का गठन न करने पर जोर दिया गया था जिसको निवासियों के एक समूह द्वारा 16 अप्रैल 2023 को (GBM) जनरल बॉडी मीटिंग की गई थी जिसमे 43 लोंग उपस्थित थे और सभी ने समिति के गठन करने की बात को स्वीकारा था,
बिल्डर द्वारा पांच टावर में से सिर्फ तीन टावर का ही पजेशन अब तक दिया गया है और 2 टावर को बना रहा है और कुछ टावर मे सुरक्षा से संबंधित सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं,
बन रहे नए दो टावर के लिए बिल्डर के मजदूर एवं कर्मचारियों का भी आना जाना अपार्टमेंट के मुख्य रास्ते से बना हुआ है जिससे काफी असुविधा हो रही है,निवासियों के आपस के बातचीत के भाषा को देखकर लोगों द्वारा यह आशंका जताई जा रही है कि यहां सब कुछ ठीक नहीं है और कभी भी वाद विवाद बढ़ सकता है,जबकि इस ग्रुप मे बिल्डर का लड़का सौरभ अग्रवाल भी है जो इन लोगों के बीच हो रहे व्हाट्सप्प ग्रुप मे लिखित वाद विवाद पर चुप्पी साधे हुए है अपार्टमेंट एक्ट नियम से सम्बंधित बातों को तो वो बता ही सकता है,
यहां रह रहे एक निवासी द्वारा बोला गया की इस राज मे यहां के निवासी सुरक्षित रहें और अपार्टमेंट में मिल रहे साधारण सुविधाओं का उपयोग कर सकें और किसी भी स्थिति मे क़ानून का उल्लंघन न करने पाए इसके सम्बंधित जिला प्रशासन को जानकारी होना जरुरी है अपना प्रथम कर्तव्य समझता हूं मुझे भारत के लोकतांत्रिक कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है,
निवासी द्वारा जिला प्रशासन से अपील की गई की इस क्षेत्र के संबंधित जिम्मेदार पुलिस अधिकारी का यहां के निवासियों के साथ एक बैठक करवा के भारत के कानून व्यवस्था के अंतर्गत रहने एवं जीने का निर्देश दें ताकि कोई भी व्यक्ति कानून के उल्लंघन करने के लिए कई बार सोचें,