मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल बैठक में जनपद के स्वयं सहायता समूह को सात करोड़ 19 लाख रुपए ऑनलाइन वितरण किया,
वाराणसी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल बैठक में जनपद के स्वयं सहायता समूह को 7 करोड़ 19 लाख रुपये का आनलाइन वितरण किया,
540 समूहों को रिवोल्विंग फण्ड, 468 समूहों को सामुदायिक निवेश निधि,11 ग्राम संगठनों को प्रेरणा कृषि टूल बैंक,
13 ग्राम संगठनों को आजीविका निधि, 14 प्रोड्यूसर ग्रुप को फण्ड,18 ग्राम संगठनों को जोखिम निवारण निधि, 1 संकुल संघ को बीमा सपोर्ट फण्ड,
577 समूहों को स्टार्ट अप फण्ड, 37 ग्राम संगठनों को स्टार्ट अप फण्ड वितरण आनलाइन उनके खातों में हुआ,
स्वयं सहायता समूह के लोगों से वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने महिला शास्क्तिकरण व आत्मनिर्भर बनाने हेतु आगे भी सरकार की तरफ से मदद का भरोसा दिया,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वर्चुअल बैठक में दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों, ग्राम संगठन एवं संकुल स्तरीय संघ को रिवॉल्विंग फण्ड, सामुदायिक निवेश निधि, जोखिम निवारण निधि, प्रेरणा कृषि टूल बैंक, आजीविका निधि, स्टार्ट अप फण्ड आदि का वितरण किया,
जिसमें जनपद के 540 समूहों को रिवोल्विंग फण्ड, 468 समूहों को सामुदायिक निवेश निधि,11 ग्राम संगठनों को प्रेरणा कृषि टूल बैंक,13 ग्राम संगठनों को आजीविका निधि, 14 प्रोड्यूसर ग्रुप को फण्ड,18 ग्राम संगठनों को जोखिम निवारण निधि, 1 संकुल संघ को बीमा सपोर्ट फण्ड, 577 समूहों को स्टार्ट अप फण्ड, 37 ग्राम संगठनों को स्टार्ट अप फण्ड के रूप में कुल 07 करोड़ 19 लाख रुपये का वितरण आनलाइन उनके खातों में किया गया,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर विभिन्न जनपदों के स्वयं सहायता समूहों से वार्ता भी की तथा उनका मनोबल बढ़ाते हुए आगे भी महिला शास्क्तिकरण व आत्मनिर्भर बनाने हेतु सरकार की तरफ से मदद का भरोसा दिलाया गया। कार्यक्रम में विभागीय मंत्री मोती सिंह जी द्वारा आजीविका मिशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की रूपरेखा से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया तथा अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास विभाग द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से मिशन के महत्वपूर्ण कार्यों को प्रस्तुत किया गया, मुख्यमंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूह सदस्यों के माध्यम से किये जा रहे कार्यों राशन की दुकान, ड्राई राशन वितरण, बिजली के बिल का कलेक्शन, सामुदायिक शौचालय का संचालन, स्कूल यूनीफॉर्म आदि की सराहना की तथा विभागीय व प्रसाशनिक अधिकारियों को और अधिक रोजगार उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया,
कमिश्नरी सभागार में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने स्वयं सहायता समूहों को सिलाई का मानदेय समय पर उपलब्ध करवाने, जोखिम निवारण निधि का बेहतर वितरण, विवादग्रस्त ग्रामों में सस्ते गल्ले की दुकान स्वयं सहायता समूहों को प्राथमिकता पर आवंटित करवाने व समूह की महिलाओं को मनरेगा से अधिकाधिक रोज़गार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये,
इस अवसर पर विभिन्न विकासखण्डों की महिला स्वयं सहायता समूह सदस्य, उपायुक्त (स्वत: रोजगार) करुणाकर अदीब, खण्ड विकास अधिकारी आराधना त्रिपाठी, जिला मिशन प्रबंधक श्रवण कुमार सिंह व अन्य स्टाफ़ उपस्थित रहे,