पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग, छात्र नेता आशुतोष सिंह यीशु के नेतृत्व मे हस्ताक्षर अभियान चलाकर भारत रत्न देने की मांग की गई,
किसानो एवं युवाओ के नेता रहे भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी के जयंती पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्रनेता आशुतोष सिंह यीशु जी के नेतृत्व में नेता जी को याद किया गया।।
एवं सभी कार्यकर्ताओं ने नेता जी को भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाई एवं हस्ताक्षर अभियान के तहत विशाल जनसमर्थन जुटाया।।
उक्त अवसर पर आशुतोष सिंह यीशु जी ने बताया कि नेता जी हम सभी युवाओं-नौजवानों के नेता थे हम सभी आज उन्ही के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं वो देश के लिए बहुत सारे कार्य किए उनमें से एक शहीद सैनिकों के शव को उनके परिवार में भेजने का कार्य श्रद्धेय नेता जी बतौर रक्षामंत्री रहते किया ऐसे ही कई कार्य नेता जी ने मुख्यमंत्री के रूप में भी किए उनके बारे में जितना कहा जाए उतना कम है हम सभी कार्यकर्ता महामहिम श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी से यह मांग करते हैं कि नेता जी मुलायम सिंह यादव जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाय।।
इसमें मुख्य रूप से आशुतोष सिंह यीशु , सुमित, रामेष्टवीर, श्रेयांश, गुलाम, सत्यम, अजय, शिवांश आदि लोग मौजूद रहें