पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के 82वे जन्मदिवस पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अखंड रामायण का पाठ किया
वाराणसी
समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व रक्षा मंत्री एवं सांसद मैनपुरी मा0 मुलायम सिंह यादव के 82 वें जन्मदिवस पर उनके लंबी आयु की कामना के लिए पूर्व पार्षद वरुण सिंह के यजमान्त्व में युवजनसभा महानगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनकर सोनू , ब्लाक प्रमुख प्रवेश पटेल , व्यापारसभा महानगर उपाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव , नगर सचिव आलोक गुप्ता, व्यापार सभा कैण्ट विधानसभा अध्यक्ष अशरफ खा व युवजनसभा महानगर उपाध्यक्ष संजय यादव ने संकल्प लेकर पूजा प्रारम्भ कराई, पुरोहित प’ आचार्य विद्याशंकर तिवारी के नेतृत्व में प’ दिवाकर पाण्डेय , प’ अभय त्रिपाठी , प’ मधुकांत शास्त्री , प’ आचार्य विद्यासागर दुबे ,प’ शेषमणि तिवारी , प’ संजय तिवारी , प’जितेंद्र तिवारी ने पूजन कराकर चौबीस घण्टे का अखण्ड रामायण पाठ प्रारम्भ कराया, पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने बताया हम सभी समाजवादियों के संरक्षक, मार्गदर्शक माननीय मुलायम सिंह जी की लंबी आयु के लिए विगत दस वर्षों से निरंतर इस दिन रामायण पाठ का आयोजन किया जाता है, और दबे, कुचले, शोषित, वंचित, पिछड़े, दलित, छात्र, नौजवान, किसान, बुनकर सबके हक की लड़ाई माननीय मुलायम सिंह यादव जी ने हमेशा लड़ी है, युवजनसभा महानगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनकर सोनू और ब्लाक प्रमुख प्रवेश पटेल ने कहा भारत के राजनीति में नेताजी ने अलग पहचान स्थापित किया है उनके विरोधी भी उनका लोहा मानते हैं, व्यापारसभा महानगर उपाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव और नगर सचिव आलोक गुप्ता ने कहा समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री और रक्षामत्री एवं सांसद मैनपुरी माननीय मुलायम सिंह यादव जी के लंबी आयु की कामना हर समाजवादी करता है, रक्षा मंत्री रहते जो सम्मान सेना के जवानों का नेताजी ने बढ़ाया था उसकी जितनी प्रसंसा करिये कम है, व्यापार सभा कैण्ट विधानसभा अध्यक्ष अशरफ खा और युवजनसभा महानगर उपाध्यक्ष संजय यादव ने कहा हमेशा जमीन और संघर्ष करने के तेवर ने ही नेताजी को धरतीपुत्र की संज्ञा दिया है,आचार्य प’ विद्याशंकर तिवारी ने बताया यह पूजन मनुष्य के लंबी आयु के साथ यश , वैभव की वृद्धि करने वाला होता है साथ मे रामचरित मानस के पाठ से सभी विकार मिट जाते हैं,
पूजन व रामायण पाठ आयोजन में प्रमुख रूप से – वरुण सिंह , सत्यप्रकाश सोनकर सोनू , वीरेन्द्र यादव , रवि बिन्द भानु , विनोद पाल , अली बाबा , आलोक गुप्ता , संजय यादव , धर्मेन्द्र यादव फौजी , राजेश वर्मा गुड्डू , राजकुमार पटेल , स्वपनील सोनकर सौरभ , अरविन्द यादव गोलू मौजूद रहे,