मतदाता संकल्प शपथ समारोह का किया गया आयोजन
बीएचयू एनएसएस द्वारा मतदाता संकल्प शपथ समारोह का किया गया आयोजन

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में मतदाता संकल्प शपथ समारोह का आयोजन सामाजिक विज्ञान संकाय के हरिहर नाथ त्रिपाठी सभागार में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक विज्ञान संकाय के अध्यक्ष प्रोफेसर के के मिश्रा ने स्वयं सेवकों का आह्वान किया कि वे अधिकाधिक मतदान के लिए लोगों को जागरूक करें जिससे हम एक सुदृढ़ लोकतंत्र को विकास के पथ पर बढ़ने में सहायक हो सके। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जो भी चुनाव हुए हैं उसमें मतदान का प्रतिशत अत्यंत कम रहा है जो दुखद है। मुख्य वक्ता के रूप में अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र बहादुर सिंह ने स्वयंसेवकों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र ने की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक मत के मिलने से ही जनाधार तैयार होता है और मजबूत जनाधार के लिए मतदान आवश्यक है। आरंभ में अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक सोनकर ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुतापा दास ने किया। इस अवसर पर छात्र प्रतिनिधि के रूप में प्रियांशी सिंह ने लोकतंत्र में चुनाव के महत्व पर प्रकाश डाला। मतदान जागरूकता हेतु रतिकेश पूर्णोदय द्वारा मतदान गीत की प्रस्तुति की गई। भाषण प्रतियोगिता में महिला महाविद्यालय की परिधि शर्मा को प्रथम, वसंत महिला महाविद्यालय की अनीमा अदिति, वसंत कन्या महाविद्यालय की निम्मी और महिला महाविद्यालय की प्रीति पांडे को द्वितीय तथा आर्य महिला पीजी कॉलेज की सौम्या सिंह, महिला महाविद्यालय की श्रेयसी गोप , डीएवी कॉलेज के रति केश पुणेर्दय और वसंत कन्या महाविद्यालय की कनक मौर्य को तृतीय स्थान से पुरस्कृत किया गया। जागरूक मतदाता विषयक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में वसंत महिला महाविद्यालय की अनीमा अदिति को प्रथम डीएवी कॉलेज की शिखा को द्वितीय वसंत महिला महाविद्यालय की हर्षा प्रिया और वसंत कन्या महाविद्यालय की अनन्या कुशवाहा को तृतीय तथा आर्य महिला पीजी कॉलेज की रजनी कुमारी को चौथे स्थान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर के के मिश्रा द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को जाति, धर्म, संप्रदाय, भाषा, किसी प्रकार के प्रलोभन आदि से ऊपर उठकर शपथ मतदान करने का शपथ दिलाया गया।




Post Views: 99
Related articles More from author
राष्ट्रीय युवा संगीत सम्मेलन की 89 वीं कड़ी का किया गया आयोजन
February 15, 2022By omkarnath31,097 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका
January 25, 2022By omkarnathविशाल भारत संस्थान द्वारा मनाया गया सुभाष चन्द्र बोस का जन्मोत्सव
January 23, 2022By omkarnathकोरोना अभी गया नही,सावधानी बरतने की जरूरत-स्वास्थ्य मंत्री
December 21, 2022आज है पेंशनर्स दिवस, पेंशनरों के समस्याओं का होगा निस्तारण,
December 17, 2020