राहत कैंपों में रह रहे लोगों को दवाओं के साथ पशुओं के लिए भूसा का हुआ वितरण
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कैंपों में रह रहे लोगों को दवाओं के साथ पशुओं के लिए भूसा का हुआ वितरण
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को अधिकारियों द्वारा बाढ़ग्रस्त ग्रामो के भ्रमण के दौरान मोकलपुर में पशु पालन विभाग ध्दारा दो पीकप वाहन से 80 कुन्तल भूसा भेजा गया और प्रभावित व्यक्तियों को छोटे व बड़े पशु क्रमशः 2•50&5 किलो के अनुपात में वितरण किया गया। गौवंश आश्रय स्थल को पंचायत भवन के पास सुरक्षित रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ध्दारा दवाई किट का वितरण कराया गया । गोबरहा राजस्व ग्राम रामपुर के प्रभावित लोगों को प्रा•पा•रामपुर में 12 परिवार विस्थापित हैं। जिसमें कुल 75 लोग हैं। इन्हें खाधान्न किट,दवाई किट का वितरण कराया गया। मुख्य ग्राम गोबरहा में निःशुल्क खाधान्न का वितरण कोटेदार से कराया गया। दवाई किट का वितरण कराया गया। रामचन्द्रीपुर में भूसा व दवाई किट का वितरण कराया गया। इसके अलावा ग्राम मुस्तफाबाद, चाॅदपुर, छितौनी, धराधर, गंगापुर व धोबही का भ्रमण किया गया। जिसमें संबंधित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव से भी भूसा का मांग पत्र लाभार्थीवार सूची तैयार करके मांगा गया है।