जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा आम आदमी पार्टी के नेताओं ने किया प्रदर्शन,
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के नेतृत्व में आप नेताओं ने संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी,
मौका था संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, राघव चड्ढा के साथ मौजूद आप नेताओं ने गांधी मूर्ति के सामने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिस पर ‘जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करो, मनीष सिसोदिया को रिहा करो संजय सिंह को रिहा करो’, ‘लोकतंत्र की हत्या बंद करो’ जैसे स्लोगन लिखे हुए थे, सरकार पर निशाना साधते हुए आप नेता ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र का गला घोंट रही है। जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया। इस दौरान राघव चड्ढा के साथ सांसद सुशील गुप्ता, संदीप पाठक भी शामिल रहे,