अधिवक्ता प्रीमीयर लीग 10- टेन क्रिकेट प्रतियोगिता लालपुर चांदमारी एढे स्टेडियम में हुआ प्रारंभ,
वाराणसी
अधिवक्ता प्रिमियर लीग 10- टेन क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ प्रारम्भ,
पहले दिन युवा आदर्श टीम व सिंह चैम्बर्स ने जीत के साथ किया शुरुआत,
अधिवक्ता प्रिमियर लीग 10- टेन क्रिकेट प्रतियोगिता बड़ालालपुर चांदमारी स्थित बीबीसीए ऐढे स्टेडियम मे प्रारम्भ हुआ, प्रतियोगिता मे अधिवक्ताओ की कुल आठ टीमे भाग ले रही है, लीग मे कुल बारह मैच होगे, सेमिफाइनल चार दिसम्बर को और फाइनल छह दिसम्बर को होगा,
- ओपनिंग मैच मे युवा आदर्श टीम ने संकट मोचन वैरियर्स को हराया मैन आफ द मैच प्रभु यादव रहे जिन्होने दस गेंद पर अठारह रन बनाया, दुसरा मैच एक तरफा रहा जिसमे जय माँ भरथरी स्पोर्टिंग क्लब को सिंह चैम्बर्स ने हराया ,इस मैच के मैन आफ दी मैच चंन्द्रभान सिंह को मिला, जिन्होने जय मां भरथरी के शुरआती तीन विकेट झटके,
खिलाङियो को मैन आफ दी मैच का पुरस्कार बनारस बार के पुर्व महामंत्री नित्यानन्द राय ने प्रदान किया,द सिंह चैम्बर्स और युवा आदर्श टीम को दो दो अंक मिले, आयोजक संस्था श्री आर्शीवाद चैम्बर ट्रस्ट के अध्यक्ष ऋषि कान्त सिंह व महासचिव कमलेश कुशवाहा ने धन्यवाद ज्ञापित किया,आयोजक मंडल मे,दीपक कुमार मिश्रा,प्रशांतचतुर्वेदी,अंकुर प्रकाश,सुर्यकुमार ,विनयकुमार सिंह, सुशील विश्वकर्मा, लालबहादुर लाल,,पियुष कुमार ,अश्वनि राय,अनिल चौहान अजय कुमार आशीष जायसवाल,सतीष मौर्य रहे जो मैच के दौरान व्यवस्था बनाने मे सहयोग किये।कमेंटेटर रहे प्रशांत चतुर्वेदी ,सुशील विश्वकर्मा,स्कोरर की भुमिका विनय सिंह व लाल बहादुर सहाय ने निभाई,