अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, नहीं हो पा रही शिनाख्त
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, नहीं हो पा रही शिनाख्त
वाराणसी, गुरुवार 25 फरवरी। मिर्जामुराद थाना अंतर्गत किसान इंटर कॉलेज की पास हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उम्मीद लगाया जा रहा है कि भोर के समय व्यक्ति रोड क्रॉस करते समय वाहन की चपेट में आ गया होगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई होगी। सुबह जब स्थानी नागरिक उठे तो देखा कि मार्ग पर किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। घटना की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय नागरिकों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे और युवक के शिनाख्त में जुड़ गई। पुलिस ने बताया कि युवक की मौत के बाद उसके ऊपर से कई वाहन गुजर जाने के कारण युवक की शिनाख्त नहीं हो पा रही है।