पूर्व विधायक अजय राय अन्नपूर्णा मंदिर के महंत से लिया आशीर्वाद
पूर्व विधायक अजय राय अन्नपूर्णा मंदिर के महंत से लिया आशीर्वाद
वाराणसी, मंगलवार 27 जुलाई। अन्नपूर्णा मठ मंदिर में उपमहन्त शंकरपुरी जी महाराज को आज अन्नपूर्णा मंदिर का महंत व पीठाधीश्वर बनने पूर्व विधायक अजय राय व कांग्रेसजनों ने मंदिर पहुँच कर आशीर्वाद लेकर शुभकामनाएं दिए। अन्नपूर्णा मठ मंदिर के महंत रामेश्वरपुरी महाराज के तिरोधान के बाद आज उपमहन्त शंकरपुरी महाराज महंत बनाये गए। अन्नपूर्णा मठ मंदिर में पहुँच आशीर्वाद लेने के बाद पूर्व विधायक अजय राय ने कहा की आज हमलोगों ने ब्रह्मलीन महंत रहे स्व.रामेश्वरपुरी जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित किए है महाराज जी सदैव हम काशीवासीयो के दिलो में जीवित रहेंगे व आज गद्दी सम्भाल रहे शंकरपुरी महाराज जी से आशीर्वाद लेकर हम लोग यही कामना करते है सदैव की भांति अन्नपूर्णा जी का आशीर्वाद हम सब बना रहे। अन्नपूर्णा जी हम काशीवासीयो के आस्था का केंद्र है। इस मंदिर से जुड़ी एक प्राचीन कथा यहां बेहद चर्चित है। कहते हैं एक बार काशी में अकाल पड़ गया था, चारों तरफ तबाही मची हुई थी और लोग भूखों मर रहे थे। उस समय महादेव को भी समझ नहीं आ रहा था कि अब वे क्या करें। ऐसे में समस्या का हल तलाशने के लिए वे ध्यानमग्न हो गए, तब उन्हें एक राह दिखी कि मां अन्नपूर्णा ही उनकी नगरी को बचा सकती हैं। इस कार्य की सिद्धि के लिए भगवान शिव ने खुद मां अन्नपूर्णा के पास जाकर भिक्षा मांगी। उसी क्षण मां ने भोलेनाथ को वचन दिया कि आज के बाद काशी में कोई भूखा नहीं रहेगा।तब से लेकर आज तक माँ अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से काशी में कोई भूखा नही सोता है।हम काशीवासीयो पर माँ अन्नपूर्णा जी का आशीर्वाद बना रहे है व शंकरपुरी जी महाराज को हम सब शुभकामनाएं देते है। अन्नपूर्णा मंदिर पहुँच दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करने वालो में :- पूर्व विधायक अजय राय, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, मनीष मोरोलिया, ओमप्रकाश ओझा, रंजीत तिवारी, रोहित दुबे, परवेज खान, प्रिंस चौबे, किशन यादव, आनंद पाण्डेय, आजाद प्रसाद, रियाद अहमद, सोनू गौड़, सन्तोष गौड़ आदि लोग उपस्थिति रहे।