बाबा टाइल्स एंड मार्बल शोरूम का हुआ उद्घाटन
बाबा टाइल्स एंड मार्बल शोरूम का हुआ उद्घाटन
वाराणसी। जीटी रोड, दंडी, पड़ाव स्थित बाबा टाइल्स एंड मार्बल शोरूम का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। मुख्य अतिथि क्रीम कुंड किनाराम स्थल के साधक बद्री बाबा, विशिष्ट अतिथि सोमानी क्रिएशन लिमिटेड के सीनियर जनरल मैनेजर विवेक गुप्ता, प्रेसिडेंट अमित सहाय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जानकारी के अनुसार शोरूम का शुभारंभ क्रीम कुंड के पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम महाराज को करना था लेकिन किसी कारणवश उनको बाहर जाना पड़ा उनकी जगह क्रीम कुंड के ही साधक बद्री बाबा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने आशीर्वचन देते हुए कहा कि पड़ाव में खुला ये शोरूम समाज की सेवा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान करेगा। इस शोरूम में सस्ते और अच्छे सामान लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। वही सोमानी क्रिएशन के विवेक गुप्ता और अमित सहाय ने कहा कि बाबा टाइल्स एंड मार्बल शोरूम में सोमेनी कंपनी के टाइल्स मार्बल हर रेंज में उपलब्ध है ।आए हुए अतिथियों का स्वागत चंद्रनाथ ओझा, सोमनाथ ओझा और शशांक ओझा ने किया।