सपा कार्यकर्ताओं ने बीएचयू सफाई अधीक्षक के खिलाफ शिकायत पत्र लंका थाने में दिया,
परिसर में कूड़ा जलाने को लेकर सपा कार्यकर्ता अमन यादव के नेतृत्व में एक शिकायत पत्र लंका थाना प्रभारी बृजेश कुमार सिंह को दिया गया,
काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में 2009 से लेकर प्रत्येक वर्ष कूड़ा जलाने पर लंका थाने में कुलपति सफाई अधीक्षक के खिलाफ अमन यादव (सपा कार्यकर्ता) एवं सीर गोवर्धनपुर वासियों के तरफ से तहरीर दिया गया, सीर गोवर्धनपुर वार्ड के लोगों ने बीएचयू के कुलपति सफाई अधीक्षक के खिलाफ लंका थाना में शिकायत दर्ज कराया, बीएचयू प्रशासन लगभग 2009 से हर साल सीर गोवर्धनपुर वार्ड से सटे क्षेत्र में लगभग 500 मीटर तक कूड़े का अंबार गजा पड़ा है उसमें प्रत्येक वर्ष आग लगा दी जाती है जिससे जहरीली धुआ अगल-बगल में फैल जाती है शिकायत करने पर बीएचयू प्रशासन कहता है बाहरी शरारती तत्व द्वारा बीड़ी सिगरेट पी कर फेंक देने से आग लग जाती है इनके इस तानाशाही रवैया से नाराज आज सिर गोवर्धनपुर के लोगों ने कुलपति सफाई अधीक्षक के खिलाफ लंका थाने में तहरीर दी सपा नेता अमन यादव के नेतृत्व में साथ में लाल बहादुर यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह अनिल यादव रवि अजीत यादव सत्य प्रकाश उमेश पहलवान तमाम लोग उपस्थित रहे,