बीएचयू स्थापना दिवस पर किया गया दीपमालिका प्रज्वलित
बीएचयू के स्थापना दिवस के उपलक्ष में मालवीय जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर मनाया गया उत्सव
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर के समक्ष स्थिति भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा के पास दीपमालिका प्रज्वलित करके बीएचयू महामना परिवार (WorldWide) परिवार द्वारा स्थापना दिवस का उत्सव मनाया गया। बीएचयू महामना परिवार काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व व वर्तमान छात्रों का फेसबुक का एक समूह है जिसके द्वारा महामना के विचारों को प्रचारित प्रसारित करने के साथ ही अनेकों प्रकार के सामाजिक कार्य भी किये जा रहे हैं।
जिनमें ब्लड डोनेशन, निःशुल्क शिक्षा, महामना रसोई आदि शामिल हैं। बीएचयू महामना परिवार द्वारा विश्विद्यालय के 105 वर्ष पूर्ण होने व स्थापना दिवस पर न केवल बीएचयू में ही अपितु परिवार से जुड़े सदस्यों ने अनेकों स्थान पर स्थापना दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। जिसमे बीएचयू में दीपोत्सव, पटना में बच्चों को निःशुल्क सामग्री वितरण व शिक्षण प्रकल्प, गोरखपुर में महामना पुस्तकालय की स्थापना के साथ आजमगढ़, गाजीपुर, दिल्ली, मऊ, बलिया, चंदौली में भी विभिन्न प्रकार से स्थापना दिवस मनाया गया। बीएचयू का दीपोत्सव कार्यक्रम महामना परिवार के संस्थापक बाबा शेषनाथ चौहान के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
जिसमें नेहा दुबे, अनुराधा पटेल, डॉ. मुनीश मिश्र, डॉ. श्रवण सिंह, सुनील यादव , अनुभा पांडेय, शशि कुमार सुमन, राहुल यादव, अनूप सिंह, श्रवण सिंह आदि सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे। स्थापना दिवस के कार्यक्रम का प्रसारण फेसबुक के पेज पर भी हुआ।