मरीज के किडनी मे पथरी का ऑपरेशन बता निकाल लिया पित्ताशय, निजी अस्पताल पर मुकदमा दर्ज कराने का न्यायालय ने दिया आदेश,
सारनाथ थाना अंतर्गत एक निजी अस्पताल में किडनी मे पथरी होने के इलाज के लिए गए युवक के साथ निजी अस्पताल के डॉक्टर ने इलाज के नाम पर दिया धोखा, किडनी में मौजूद पथरी को निकालने के नाम पर मरीज का पित्ताशय ही निकालने का आरोप मरीज द्वारा लगाया गया है, मरीज ने राहत न मिलने पर थक हार कर न्यायालय में लिया शरण, 156/ 3 के अंतर्गत अस्पताल के ऊपर कार्यवाही करने का आदेश सारनाथ थाने को न्यायालय द्वारा दिया गया,
सारनाथ थाना अंतर्गत निवासी संदेश सिंह ने पेट में दर्द होने के बाद उक्त निजी अस्पताल इलाज के लिए पहुंचा डॉक्टर द्वारा भारी भरकम पैसे की मांग करने के उपरांत इलाज के नाम पर किडनी में पथरी का सफल ऑपरेशन बता मरीज का पित्ताशय ही निकाल लिया, ऑपरेशन के कुछ दिन बाद ही मरीज को फिर से पेट में दर्द होने लगा मरीज के अनुसार जब भी वो दर्द की दवा खा लेता तब दर्द में कुछ आराम मिल जाता था लेकिन दर्द बना ही रहता था दोबारा निजी अस्पताल के डॉक्टर के पास जा उसने अपने दर्द के बारे में बताया तो डॉक्टर ने तरह-तरह की बात बता मरीज को वहां से चलता किया मरीज को जब कोई भी लाभ अस्पताल से नहीं मिला तो दूसरे डॉक्टर के यहां जाकर दिखाना उचित समझा वहां पर जांच करने के बाद पता चला कि उसका किडनी का ऑपरेशन ना कर पित्ताशय ही उक्त डॉक्टर ने निकाल लिया है,पीड़ित के अधिवक्ता विजय विक्रम सिंह चौहान,अधिवक्ता मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव (उपाध्यक्ष) सेंट्रल बार एसोसिएशन बनारस, अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह,अधिवक्ता ओमकार शुक्ला द्वारा न्यायालय में आवेदन किया था,