जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा एवं एसएसपी अमित पाठक को काशी के देव दीपावली, सफल आयोजन के लिए किया गया सम्मानित,
देव दीपवाली कि सफल आयोजन कर विश्व पटल पर काशी का नाम रोशन करने वाले वाराणसी के प्रशासनिक अधिकारियो को “काशी रत्न” और “काशी गौरव” सम्मान से सम्मानित किया गया, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को काशी रत्न, एसएसपी अमित पाठक को “काशी गौरव” सम्मान से सम्मानित किया गया,
यह सम्मान ‘वेस इंडिया’ और ‘इंडोलॉजिकल इंस्टिट्यूट’ द्वारा प्रदान किया गया, संस्था के निदेशक द्वय डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव और डॉ संतोष द्विवेदी ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारियो ने इस बार काशी की अब तक की भव्यतम देव दीपावली को काशी ही नहीं वरन विश्व पटल पर रेखांकित करने का जो सफल प्रयास किया गया, उसको हम सभी ने देखा और काशी की सांस्कृतिक पताका को और उचाई प्रदान की, वेस इंडिया कि राष्ट्रीय सलाहकार सी ए जमुना शुक्ला ने इस मौके पर अधिकारियो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री मधुसुदन हुल्गी, (आईएएस), प्रभागीय वनाधिकारी श्री महावीर कौजालगी (आईएफएस), मंडलीय पर्यटन अधिकारी श्री कीर्तिमान श्रीवास्तव, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राकेश सिंह, (पीईएस), खंड शिक्षा अधिकारी आराजीलाइन श्री स्कन्द गुप्ता को उनके महत्त्वपूर्ण भूमिका के लिए दोनों संस्थाओं द्वारा ‘काशी गौरव’’ सम्मान से सम्मानित किया गया.
‘वेस इंडिया’ और ‘इंडोलॉजिकल इंस्टिट्यूट’ द्वारा यह सम्मान काशी कि जनता कि तरफ से दिया गया. संस्था के सदस्यो डॉ राजेश श्रीवास्तव, सी ए जमुना शुक्ला, डॉ संतोष द्विवेदी, संजय रघुवंशी, श्रीमती माला मारवाहा, सीमा शर्मा, अंजू सिंह, निधि मोहिले, सोनल वर्मा आदि उपस्थित रही.