चैटिंग के जरिए अमीरों के अश्लील वीडियो बना कपल ने कमाए करोङो रुपये,शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार,
चैटिंग के जरिए अमीरों के अश्लील वीडियो बना कपल ने कमाए करोङो रुपये,शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार,
गाजियाबाद से हनी ट्रैप के जुड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस केस को सुनने के बाद एक बार आपके भी होश उड़ जाएंगे। हनी ट्रैप के इस जाल में सिर्फ कोई युवती नहीं बल्कि पूरी की पूरी टीम काम कर रही थी, पहले वो प्यारी-प्यारी, चिकनी चुपड़ी बातें करतीं और फिर न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगते। इस पूरे मामले में गाजियाबाद पुलिस ने न्यूड फोटो, सेक्स चैट के वीडियो के साथ ब्लैकमेल के करोड़ों रुपए वसूले है।
जानकारी के मुताबिक योगेश और सपना गौतम के रूप में पहचाने जाने वाले इस दंपति ने एक साल से ज्यादा समय तक देश भर के अमीर लोगों को अपना निशाना बाकर जमकर पैसे वसूले। इस अपराध में उनकी मदद करने करीब 30 और महिलाओं भी सामने आई हैं। दिप्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक दंपति ने 300 लोगों से 20 करोड़ रुपये से अधिक की जबरन वसूली की थी। उन्हें और तीन अन्य लोगों को शुक्रवार को गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन में उनके फ्लैट से गिरफ्तार किया गया था।
गाजियाबाद पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी सपना और उसके पति का अलग-अलग रोल था। सपना नई आईडी का इस्तेमाल कर वेबसाइट से जुड़ेगी और लोगों के साथ चैट करेगी। उसने इसके लिए और महिलाओं को भी ट्रेनिंग दी थी। जबकि योगेश ने उन स्थानों (जहां से पीड़ितों को फोन किए गए थे), फोन नंबर और बैंक खातों का ध्यान रखाता था।
बता दें कि यह गिरोह stripchat.com नाम से वेबसाइट चलाता है। वेबसाइट (स्ट्रिपचैट) पर प्रति मिनट 234 रुपये का भुगतान करना होगा। आधा पैसा वेबसाइट लेता है और बाकी कपल को सेक्स चैट जैसी सेवाएं देने के लिए जाता है। वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी दंपति कथित तौर पर यूजर्स को अपनी पसर्नल डिटेल जैसे फोन नंबर देते थे। फिर बाद में उन्हें व्हाट्सएप के जरिए वीडियो कॉल किए गए थे, जिसमें न्यूड चैट करते थे। इसके बाद आरोपी ने उन्हें जबरन वसूली के लिए रिकॉर्ड किए गए वीडियो के साथ ब्लैकमेल करते थे।