रोडवेज पुलिस चौकी सिगरा के संरक्षण में डग्गामारी, पूर्व आईपीएस ने कार्यवाई की मांग,
रोडवेज पुलिस चौकी सिगरा के संरक्षण में डग्गामारी, पूर्व आईपीएस ने कार्यवाई की मांग,
अमिताभ ठाकुर तथा ने थाना सिगरा के रोडवेज चौकी में अवैध बसों के संचालन, डग्गामारी आदि की शिकायत की है,
पुलिस कमिश्नर वाराणसी तथा डीएम वाराणसी सहित अन्य को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि शासनादेश दिनांक 28 नवंबर 2013 द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बस स्टैंड के कम से कम 01 किलोमीटर की दूरी में कोई भी निजी बस, मिनी बस, टैक्सी/टेम्पो स्टैंड आदि नहीं होगा,इसके विपरीत रोडवेज बस स्टैंड, सिगरा से बिलकुल सटे हुए यूनियन बैंक के ऑफिस तथा होटल आदि के सामने तथा बगल में मौजूद फ्लाईओवर के नीचे निजी बस, कार, टैक्सी आदि सभी लगातार खड़े रहते हैं जो प्रयागराज जाते बताये गए हैं. उन्होंने इस संबंध में तमाम विडियो तथा फोटो भी प्रेषित किये.
अमिताभ तथा नूतन ने रोडवेज पुलिस चौकी के ठीक बगल में ऐसा होने को अनुचित बताया तथा कहा कि इस मामले में रोडवेज चौकी तथा सिगरा थाना की संलिप्तता बताई गयी है. अतः उन्होंने इस मामले का संज्ञान लेते हुए समुचित कार्यवाही की मांग की है,