मिशन शक्ति के तहत पुलिस लाइन से निकाली गई जागरूकता रैली
मिशन शक्ति के तहत पुलिस लाइन से निकाली गई जागरूकता रैली
रैली को पुलिस अधीक्षक यातायात श्रवण कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
वाराणसी, बुधवार 17 फरवरी। उप्र शासन द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए दिन रात प्रयास किए जा रहे हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए “मिशन शक्ति” कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया है। अभियान के क्रम में बुधवार को वाराणसी पुलिस द्वारा डाबर आँवला के सहयोग से रिजर्व पुलिस लाईन वाराणसी से एक जागरूकता रैली निकाली गयी।
उक्त रैली को पुलिस अधीक्षक यातायात श्रवण कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रैली रिजर्व पुलिस लाईन वाराणसी से प्रारम्भ होकर कचहरी पहुँचकर सम्पन्न हुई। कचहरी पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर आमजन को मिशन शक्ति अभियान के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।