अन्नपुर्णा मन्दिर के महंत कोरोना संक्रमण से हुए पीड़ित
अन्नपुर्णा मन्दिर के महंत कोरोना संक्रमण से हुए पीड़ित
हरिद्वार शाही स्नान के बाद तबियत हुई खराब लखनऊ मेदांता में हुये भर्ती
वाराणसी। अन्नपुर्णा मन्दिर महंत रामेश्वपुरी की तबियत अचानक बिगड़ी गई वो हरिद्वार कुंभ में स्नान करने पहुचे थे। महंत रामेश्वरपूरी शाही स्नान नहीं कर सके तैयारी के दौरान तवियत खराब हो गई चेक कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हरिद्वार जाने से एक दिन पहले पहले वाराणसी में चेक हुआ था जिसमे निगेटिव जांच आने पर 7,अप्रेल को निजी वाहन से हरिद्वार गए थे।वही से आनन फानन में दिल्ली मेदांता उनको लेकर पहुचे वहां जगह न मिलने से सोमवार को देर रात्रि में लखनऊ मेदांता में भर्ती किया गया। लखनऊ मेदांता डॉक्टरों के अनुसार स्वास्थ में सुधार हो रहा है। मन्दिर प्रबन्धक काशी मिश्रा महंत जी के स्वास्थ को लेकर लगातार लखनऊ मेदांता से सम्पर्क में बने हुये है।