ग्राम स्वराज मंच ने मतदाता दिवस पर लोगों को किया जागरूक
वाराणसी। रामनगर स्थित रामपुर के श्री राम अकादमी में ग्राम स्वराज मंच के तत्वाधान में मतदाता दिवस के अवसर पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में ग्राम स्वराज मंच के राष्ट्रीय सह प्रमुख राघवेंद्र सैनी ने बताया कि किसी भी राष्ट्र के विकास में उस राष्ट्र के हर एक नागरिक का बराबर महत्व होता है। लोकतांत्रिक देश में एक आम नागरिक को मतदान के रूप में राष्ट्र की सर्वोच्च ताकत प्राप्त है। मत के प्रयोग से ही एक आम आदमी देश मे एक स्वच्छ सरकार का गठन कर सकता है, और स्वच्छ सरकार ही राष्ट्र को परम् वैभव तक पहुचाने में सहायक हो सकती है। इसी लिए राष्ट्र हित हेतु समाज के हर वर्ग को शत प्रतिशत मतदान करना ही चाहिए। उक्त अवसर पर ग्राम स्वराज मंच के प्रभाग संयोजक सत्येंद्र कुमार बीनू ने बताया कि समाज के हर एक वर्ग को हर एक उस व्यक्ति को जो समाज का विकास चाहता है उसे मतदान करना ही चाहिए क्योंकि आपके मत के सही प्रयोग से देश मे एक स्वच्छ सरकार का निर्माण होता है और स्वच्छ सरकार ही राष्ट्र में सकारात्मक विकास का कार्य कर सकती हैं। अतः यदि स्वयं का विकास चाहते हैं तो शत प्रतिशत मतदान करें एवं अन्य लोगो को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। यदि चाहते हैं राष्ट्र का निर्माण तो करें शत प्रतिशत मतदान।उक्त कार्यक्रम में विशाल संभाग संयोजक, संतोष संभाग संयोजक, शिव भारती और भैयालाल राजभर आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।