प्रधानमंत्री का जो संकल्प है वो सियासी वोटों का सौदा नहीं है बल्कि समावेशी विकास का मसौदा है- केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
हरियाणा के नूह मे केंद्रीय मंत्री ने बोला पूरे हरियाणा में एक ज़िला है जिसको प्रधानमंत्री ने आकांक्षित ज़िले के तौर पर चुना है। इससे समझना चाहिए कि नरेंद्र मोदी जी का जो संकल्प है वो सियासी वोटों का सौदा नहीं बल्कि समावेशी विकास का मसौदा है कुछ लोग हैं जो सियासी वोटों की तरफ ज़्यादा देखते होंगे जिस वजह से यह इलाका पिछड़ा हुआ है। इन इलाकों में और बेहतर सुविधाएं दी जा सकती हैं जिसके लिए हम काम कर रहे हैं,