बीएचयू वाणिज्य संकाय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन
वाराणसी, सोमवार 22 फरवरी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के वाणिज्य संकाय की तीनों इकाइयों के तत्वावधान में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों के लिए आयोजित किया गया। उन्मुखीकरण कार्यशाला का उद्घाटन श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली के प्रोफेसर डॉ सूर्य प्रकाश ने किया। उन्होंने स्वयंसेवकों से समाज में जाकर समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि के रूप में फैकल्टी ऑफ कॉमर्स के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर फतेह बहादुर सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के संक्षिप्त इतिहास के बारे में स्वयंसेवकों को जानकारी दी और उन्हें अपने जीवन में राष्ट्रीय आदर्श को उतारने की प्रेरणा दी।
उन्मुखीकरण कार्यशाला की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र ने की। आरंभ में अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉलाल बाबू जायसवाल ने और धन्यवाद ज्ञापित प्रोफेसर आर एस मीणा ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ चिन्मय राय ने कोरोना संक्रमण के दौरान संकाय द्वारा किए गए कार्य को रेखांकित किया।
इस अवसर पर डॉ आशीष कांत चौधरी, वैभव कुमार सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे। लॉकडाउन लगने के एक वर्ष बाद वाणिज्य संकाय खुलने के शुभ अवसर पर, राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों ने मिलकर छात्र-छात्राओं के बीच कोरोना संबंधी जागरूकता फैलाई। एक दिवसीय इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने संकाय में आए छात्रों को सैनिटाइजर और मास्क वितरित कर उन्हें कोरोना को हल्के में ना लेने और सोशल डिस्टन्सिंग बनाए रखने की अपील की।