देश की आजादी के लिए मर मिटने वालों के सपनों को पूरा करना है- प्रधानमंत्री
हमारा लक्ष्य आसमान छूने की है जिसे हम सब मेहनत कर प्राप्त कर सकते हैं,आराम करना हमने नहीं सीखा,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की कार्यकारिणी बैठक कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर बोला आजादी के अमृत महोत्सव में देश अगले 25 वर्षों के लिए संकल्प तय कर रहा है। हमें देश के लोगों के साथ मिलकर हर चुनौतियों को पार करना है और विजय संकल्प के साथ आगे बढ़ना है आज हम देख रहे हैं कि दुनिया में भारत के प्रति किस प्रकार की भावना जागृत हुई है। देश की जनता भाजपा को बेहद विश्वास और उम्मीद से देख रही है। देश की आशा और आकांक्षा हमारा दायित्व बढ़ा देती है,
मुझे खुशी है कि भाजपा का हर कार्यकर्ता इन भावनाों से प्रेरित होकर न थके न झुके काम कर रहा है। जिस पार्टी के पास ऐसे कार्यकर्ता हो तो कौन होगा जो इस पर गर्व न करे हमें अगर सत्ताभोग ही करना होता तो भारत जैसे विशाल देश में कोई भी सो सकता है कि इतना सारा मिल गया अब तो बैठो लेकिन हमें ये रास्ता मंजूर नहीं है। हमारा मूल लक्ष्य भारत को उस ऊंचाई पर पहुंचाना है जिसका सपना देश की आजादी के लिए मर मिटने वालों ने देखा था,
मुझे खुशी है कि भाजपा का हर कार्यकर्ता इन भावनाों से प्रेरित होकर न थके न झुके काम कर रहा है। जिस पार्टी के पास ऐसे कार्यकर्ता हो तो कौन होगा जो इस पर गर्व न करे,
चुनाव के समय हम जैसे हर घर, हर बूथ तक पहुंचते हैं वैसे ही नागरिकों के घर-घर तक जाना है हर घर भाजपा, इसी लगन के साथ काम करना होगा। देश में विकासवाद की राजनीति पर हमें हर दिशा में काम करना है। हर दल को विकासवाद की राजनीति पर आने पर मजबूर करना है,