95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने शाह एजुकेशन सेंटर रतनपुर डुमरी तथा अल हनीफ एजुकेशन सेंटर में देशभक्ति का पाठ तथा बताई शहीद वीर सपूतों की गाथा
वाराणसी
95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने शाह एजुकेशन सेंटर रतनपुर डुमरी तथा अल हनीफ एजुकेशन सेंटर में देशभक्ति का पाठ तथा बताई शहीद वीर सपूतों की गाथा
95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पहाड़िया मंडी वाराणसी ने आज दिनांक 24 /11 /2020 शाह एजुकेशन सेंटर रतनपुर डुमरी तथा अल हनीफ एजुकेशन सेंटर में देश के नौनिहालों को देश भक्ति तथा वीर सपूतों की बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र पाल सिंह (पीएमजी) कमांडेंट 95 बटालियन सीआरपीएफ थे । उन्होंने छात्रों को सीआरपीएफ के जवानों के जीवन संबंधी जानकारी दी कि वे किस तरह से देश के दुशमनों से देश की रक्षा करते हैं। उन्होेने बच्चों को सरदार पोस्ट , हॉट स्प्रिंग एवं पुलवामा अटैक संबंधी भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी ताकि बच्चों में देश के प्रति देश भक्ति की भावना पैदा हो सके।देश के लिए प्यार और देश के लिए हर तरह की कठिनाइयों का सामना करने के लिए भावनाएं पैदा हो। उन्होंने बच्चों से कहा देशभक्ति हमें अपने देश से प्यार करने और संपूर्ण मानवता को गले लगाना सिखाती है। यह लोगों को अपने राष्ट्र के प्रमुख कर्तव्यों का पालन करने की ओर इशारा करता है। देशभक्ति की भावना से तात्पर्य देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देकर खुशी की तलाश करना है और हमें अपने देश के लिए हमारे सार्थक कदमों को आगे बढ़ाने में सक्षम बनाता है।उन्होंने कहा कि जवान गर्मी, सर्दी, बारिश की परवाह न करते हुए सीमाओं पर हमारी रक्षा करते हैं ताकि कोई भी दुश्मन हमारे भारत की ओर बुरी आंख से देख सके। उन्होेने शहीदों को याद करते हुए कहा कि इन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम इन शहीदों की तरह ही देश सेवा की भावना और प्रेरणा अपने अंदर पैदा करें ताकि हमारा देश तरक्की और विकास के रास्ते पर चलता जाए और दुश्मनों के दांत खट्टे हों। इस अवसर पर उन्होंने नौनिहालों को देश सेवा होती सीआरपीएफ एवं अन्य सशस्त्र बलों को
सशस्त्र बलों को एक अपने कैरियर के रूप में चुनने का सुझाव दिया तथा उसके चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया उन्होंने बच्चों को उनके प्रश्नों का जवाब दिया।
स्कूल में के मौके पर उपस्थित बच्चे और स्कूल स्टाफ ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।
प्रिंसिपल उपांशु कुमार सिन्हा ने 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को धन्यवाद दिया और कहा कि कहा कि भविष्य में भी इस तरह के जानकारी भरपूर कार्यक्रम करवाए जाते रहेंगे ताकि बच्चे हर तरह की जानकारी से अपडेट रहें और सफलता के रास्ते पर चलते जाएं।
इस मौके परशाह एजुकेशनल सेंटर रतनपुर डोमरी रोड चंदौली, डायरेक्टर हाजी वसीम अहमद प्रिंसिपल उपांशु कुमार सिन्हा तथा प्रिंसिपल केडी त्रिपाठी सेंट ऑल हनीफ एजुकेशनल सेंटर तथा प्रिंसिपल बी. राम सेंट अल हनीफ इंटरमीडिएट कॉलेज तथा अध्यापक गण राकेश यादव मंजीत कुमार गीतांजलि दास के साथ विशेष सहयोगी इरफान तथा श स्कूल प्रशासन, सहित सभी छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया । इस अवसर पर दोनों विद्यालयों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु सोडियम हाइपोक्लोराइट की घोल से सीआरपीएफ द्वारा सैनिटाइजेशन भी किया गया और कार्यक्रम कोविड19 का पालन करते हुए किया गया,