ग्रामीण विकास एवं सामाजिक उद्यमिता विषय पर हुआ व्याख्यान
समन्वित ग्रामीण विकास केंद्र में ग्रामीण विकास एवं सामाजिक उद्यमिता विषय पर हुआ व्याख्यान
सिलाई की प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी छात्राओं ने लगाया प्रदर्शनी, मुख्य अतिथि ने सराहा
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित समन्वित ग्रामीण विकास केंद्र में “ ग्रामीण विकास एवं सामाजिक उद्यमिता ” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। संजय शेरपुरिया सामाजिक उद्यमी, लेखक, संस्थापक 4youths.org, विश्व रिकॉर्ड धारक, रास्ट्रीय राजदूत एसडीजी चौपाल है। उन्होंने उत्तर प्रदेश एवं बिहार के मजदूरों को रोजगार के नए अवसर प्रदान किए है। व्याख्यान के दौरान संजय शेरपुरिया ने कहा कि युवाओं को अपने अन्दर के संकोच भावना से बाहर आना होगा और अपनी संस्था का खुद मालिक बनना होगा। कृषि उत्पादों को डायरेक्ट टू होम विधि से ऑनलाइन बेचने की बात की। अपने वाख्यान में किसानो वंचितों के लिए छात्रों का आवाहन किया। आज का किसान कैसे अपने उत्पाद को सीधे अपने ग्राहक तक बेचे इस पर काम करना होगा। संजय शेरपुरिया ने ग्रामीण विकास केंद्र के पचास प्रतिशत छात्रों के लिए रोजगार भी ऑफर दिया। आप ने अनेक पुस्तकों का लेखन भी किया है। संकाय प्रमुख एवं केंद्र के निदेशक प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्र जी ने अपने जड़ों को न भूलने की बात कही। वंचितों गरीब असहाय लोगों के लिए कार्य कर रहे हैं। केंद्र के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आलोक कुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम का आयोजन किया एवं संचालन किया। कार्यक्रम में अतिथियों को केंद्र के से सम्बंधित जानकारी शिखा स्वर्णकार ने प्रस्तुत किया। प्रत्युष ने स्वागत भाषण दिया, व कुलगीत श्वेता शिखा, पुष्पांजलि सिंह, अनिंदिता तिवारी, मालती कुमारी और प्रत्युष प्रभात, के द्वारा प्रस्तुत किया गया।आरती विश्वकर्मा इंस्ट्रक्टर सिलाई प्रशिक्षण द्वारा जिन छात्राओं को सिलाई सिखाई थी उनके द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई जिन्हें देख मुख्य अतिथि ने काफी प्रशंसा करते हुए रोजगार से जोड़ने की बात कही। डॉ. भूपेन्द्र प्रताप सिंह जी एवं अनुराग कश्यप ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण भी किया गया जिसमे एमए प्रथम वर्ष के छात्र भी सम्मिलित हुवे थे। आरती विश्वकर्मा इंस्ट्रक्टर सिलाई प्रशिक्षण, सुमन सिंह, कमलेश राय डीडी न्यूज़, मणि शंकर राय, भानू प्रताप सिंह उपस्थित थे। अजय भारद्वाज, आलोक कुमार, राहुल कुमार, राणाप्रताप, उदित कुमार, राहुल रंजन, अनुपम, अनुराग कुमार, चन्द्रकान्त पटेल अनिल भूषण, रामजी, रामलखन , सतीश, सुरेश सम्मिलित थे।