वाराणसी के सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ (लक्कड़) को मिली जान से मारने की धमकी,
सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ को मिली जान से मारने की धमकी,
वरिष्ठ सपा नेता पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी व एम एल सी आषुतोष सिन्हा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दिया तहरीर,मारने की नीयत से कैम्प कार्यालय पर हुआ हमला,
लोहता थाने में दर्जन भर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जिलाध्यक्ष ने दी तहरीर,
हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी व जिलाध्यक्ष को सुरक्षा दिये जाने की माँग,वाराणसी, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान के भट्टी लोहता स्थित कैंप कार्यालय पर बीती रात अज्ञात हमलावरों ने जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शुक्रवार की रात लगभग 11:30 बजे तीन चारपहिया वाहनों से आए दर्जनभर असलहाधारियों ने भद्दी भद्दी गालियां एवं जान से मारने की धमकी देते हुए कैंप कार्यालय पर तोड़फोड़ किया तथा कुछ सामान उठा ले गए। उक्त हमलावरों ने आसपास के लोगों को भी धमकाया तथा घरों में अंदर चले जाने के लिए ललकारते रहे।
घटना के संबंध में लोहता थाने में दर्जनभर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने तहरीर दी।
उक्त प्रकरण को लेकर हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी एवं जिलाध्यक्ष को सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से मिला।
जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान ने कहा कि संगठन के कार्यों, विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों एवं आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर समस्त विधानसभाओं में सघन दौरा करना होता है। आगामी चुनाव में सक्रिय भागीदारी के कारण कुछ विपक्षीगण रंजिश रखते हैं। उन्होंने घटना की जांच करा कर त्वरित कार्रवाई की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी, विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा, पूर्व विधायक समद अंसारी, संजय यादव, महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, आनन्द मौर्य, राजेश यादव नत्थू, संजय यादव, पूजा यादव, नितिकेश सिंह,आलोक गुप्ता, वरुण सिंह, प्रदीप मौर्य समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे,