स्नातक, शिक्षक चुनाव की समीक्षा व प्रचार करने वाराणसी पहुंचे युवजन सभा प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी,
वाराणसी
स्नातक व शिक्षक चुनाव की समीक्षा करने वाराणसी आये युवजन सभा प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरी का स्वागत युवजनसभा महानगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनकर सोनू , युवजनसभा जिलाध्यक्ष किशन दीक्षित , पूर्व पार्षद वरुण सिंह ,व्यापारसभा महानगर उपाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव , छात्र सभा निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सातीश यादव , जिलाध्यक्ष अभषेक मिश्रा आर डी , कैण्ट विधानसभा अध्यक्ष अशरफ खा , अरविन्द यादव गोलू , सौरभ यादव बेटू , आकाश पाण्डेय , अजफर खा उर्फ गुड्डू मास्टर , अभिषेक यादव , शुभम , आलोक गुप्ता , संजय यादव सहित सैकड़ों समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर स्वागत सम्मान किया,
अर्दली बाजार स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित वाराणसी खण्ड एमएलसी स्नातक प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा व शिक्षक प्रत्याशी लालबिहारी यादव के लिए चुनाव में फ्रंटल संगठनों के कार्यों की समीक्षा करने आये युवजनसभा प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरी ने कहा पार्टी प्रत्याशियों के विजय को सुनिश्चित करने के लिए बचे समय को धर्मयुद्ध मानते हुए लग जाने की जरूरत है, यह चुनाव सत्ता के बल पर अहंकार में डूबी पार्टी के अहंकार को वोट की ताकत से तोड़ने का है । 20 – 20 वोट पर एक नेता व एक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी तय की जा रही है । बेरोजगार नौजवानों और वित्तविहीन शिक्षकों के अधिकार के लिए एक एक मतदाता तक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अपील पहुंचनी चाहिए । प्रशासन का राजनैतिक उपयोग किया जा रहा है और विपक्ष के दमन को प्राथमिकता दी जा रही है ऐसे में हर एक कार्यकर्ता की जरूरत है आगे आकर व्यवस्था परिवर्तन के लिए वोट करें और अन्य मतदाताओं से वोट करवाये । बूथ प्रभारी की जिम्मेदारी बहुत बड़ी है, इस चुनाव में हर 20 मतदाता पर एक नेता की जिम्मेदारी जी समीक्षा लखनऊ से की जाएगी, स्नातक प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा ने कहा यह चुनाव स्नातकों के मान सम्मान की रक्षा के लिए लड़ी जा रही है । समाजवादी नेताओं व कार्यकर्ताओं के प्रयास से मतदाताओं तक पहुंचा गया है और उन्हें परिवर्तन की लड़ाई में सहयोग की अपील की जा रही है, पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने बताया मतदाताओं प्रथम वरीयता के मत के लिए वोट देने की अपील में हर समाजवादी पदाधिकारी व कार्यकर्ता लगा हुआ है,युवजनसभा महानगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनकर सोनू और जिलाध्यक्ष किशन दिक्षित ने बताया सभी बूथों पर जिम्मेदार पदाधिकारियों का चयन कर उनकी जिम्मेदारी तय की जा चुकी है । अन्य फ्रंटलो के अध्यक्षो ने भी अपनी अपनी जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए चुनाव में बूथ प्रबन्धन पर जोर देते हुए चुनाव जीतने की बात कही, पार्टी कार्यालय पर समीक्षा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सत्यप्रकाश सोनकर सोनू , किशन दिक्षित , वरुण सिंह , सतीश यादव , अभषेक मिश्रा आर डी , वीरेन्द्र यादव , अशरफ खा , यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव , युवजनसभा चंदौली जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव , लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष शमशेर पाण्डेय , राकेश कुमार पॉल , अजफर गुड्डू मास्टर , सौरभ यादव बेटू , पार्षद मनोज यादव , आयान , अरविन्द यादव गोलू , अभिषेक यादव गुड्डू , शुभम , लव सोनकर , स्वपनील सोनकर सौरभ , सतीश पाल , रवि बिन्द भानु सहित सैकड़ो नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे,