सामाजिक संस्था रजत सिनर्जी फाउंडेशन ने मकर संक्रांति पर बटुकों को कंबल, रजाई, स्वेटर का किया वितरण,
रजत सिनर्जी फाउंडेशन ने किया बटुकों का सहयोग,
मकर संक्रान्ति के अवसर पर अग्रणी सामाजिक संस्था रजत सिनर्जी फाउंडेशन द्वारा गुरूवार को श्री द्वारिकाधीश मंदिर, शन्कुलधारा, खोजवां स्थित श्री बटुकनाथ संस्कृत महाविद्यालय के कर्मकाण्ड बटुकों के सहयोग के लिए ऊनी वस्त्र, चौकी, गद्दा, रजाई सहित जरूरत के सामान प्रदान किया।
इस मौके पर संस्था के सचिव रजत मोहन पाठक ने बताया कि महाविद्यालय में बटुक जो संसाधन, सुविधाओं के अभाव के बावजूद देश के विभिन्न हिस्सों से ही नही अन्य देशों से आकर भारतीय संस्कृति, संस्कार व कर्मकाण्ड की शिक्षा प्राप्त कर रहे है, उनके सहयोग के लिए यह एक प्रयास है और आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा। साथ ही उन्होने कहा कि आज जब वैश्विक स्तर पर भारतीय संस्कृति और कर्मकाण्ड को लोग अपना रहे है और हम दूर हो रहे है। जिसके कारण ऐसे महाविद्यालय व संस्थान अपने अस्तित्व के लिए संघर्षरत है। जिसके सहयोग के लिए समाज को पहल करने की जरूरत है।
महाविद्यालय के पं.धीरज कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रति वर्ष अध्ययन के लिए सैकड़ों की संख्या में छात्र महाविद्यालय में आवेदन करते है, परन्तु सुविधाओं के अभाव में 25से30 छात्र ही मंदिर परिसर स्थित छात्रावास में रहकर वेद, पुराण, ज्योतिष व कर्मकाण्ड आदि का शिक्षा ग्रहण कर पाते है। जहां उन्हे रहने, भोजन, वस्त्र आदि पूरी तरह निःशुल्क प्रदान किया जाता है।
इस अवसर पर फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती भारती पाठक मौजूद रही। जिन्होने बटुकों को वस्त्र, बिस्तर, चौकी व आवश्यक सामान प्रदान करते हुए भविष्य में भी निरन्तर सहयोग का आश्वासन दिया,
ण्डे्ेे्े्