ब्यापारी को जीएसटी मे छूट दिलाने का प्रलोभन दे ठगी करने वाले चार अभियुक्तों को वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने किया गिरफ्तार,
अपर मुख्य सचिव गृह ने अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम को इनाम स्वरूप एक लाख रुपये देने की घोषणा किया,
पुलिस कमिश्नर वाराणसी ए सतीश गणेश ने ट्रैफिक लाइन सभागार में चारो ठगों को मीडिया के सामने किया पेश,व्यापारियों को ठगने का तरह तरह का अपराधियों द्वारा प्रयास कर रुपए ऐंठने का मामला लगातार समाज में बढ़ता जा रहा है पीड़ित ब्यापारियों की माने तो कभी कुछ चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा ही अपने क्लाइंटों को गलत तरीके से पैसे एठने के लिए प्रयास किया जाता है तो कुछ फर्जी सीए बन ब्यापारियों को ठगने का काम करते हैं वहीं कुछ ब्यापारी भी चंद रुपयों को बचाने के चक्कर में गलत लोगों के हाथों में फंस कर अपना लाखों करोड़ों रुपया गवा बैठते हैं और पीड़ित द्वारा पुलिस में शिकायत करने के बाद पुलिस द्वारा अथक मेहनत करने के बाद अपराधियों की धरपकड़ की जाती रही है, ऐसा ही मामला वाराणसी मलदहिया में सामने आया,
पुलिस कमिश्नर वाराणसी ए सतीश गणेश द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान में सर्विसलांस सेल, क्राइम ब्रांच एवं थाना चेतगंज को करोड़ों की ठगी करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई,
पिछले दिनों अकथा चौराहा लालपुर थाना पांडेपुर निवासी अंकित शुक्ला थाना चेतगंज मे अपने साथ लगभग दो करोड़ ठगी की शिकायत की, चेतगंज पुलिस ने पीड़ित की बातों पर विश्वास कर मुकदमा दर्ज कर लिया, मामले की जानकारी पुलिस कमिश्नर वाराणसी को दी,पुलिस कमिश्नर द्वारा एक टीम गठित की गई जिसमें प्रभारी सर्विसलांस सेल, क्राइम ब्रांच को थाना चेतगंज पुलिस के साथ इस घटना के पर्दाफाश के लिए लगाया, जांच करने में लगी पुलिस टीम ने अपने अधिकारी को निराश ना करते हुए घटना में शामिल चारो अभियुक्तों को मुंबई दिल्ली और वाराणसी से गिरफ्तार किया,
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से एक करोड़ 87 लाख रुपए नगद सात मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों के आठ एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कई आइडेंटी कार्ड प्राप्त हुए हैं,गिरफ्तार अभियुक्तों में पंकज भारद्वाज, रोहन खींची, तरुण गौतम, सचिन शर्मा है, तीन अभियुक्त दिल्ली के निवासी तो एक अभियुक्त हरियाणा निवासी है,
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से प्रभारी सर्विसलांस सेल निरीक्षक अंजनी कुमार पांडे, प्रभारी निरीक्षक चेतगंज परमहंस गुप्ता उप निरीक्षक सूरज कुमार तिवारी उप निरीक्षक आदित्य सिंह उप निरीक्षक रामसागर गुप्ता थाना चेतगंज उप निरीक्षक राजकुमार पांडे, उपनिरीक्षक बृजेश मिश्रा,सहित कई अन्य पुलिस कर्मी रहे शामिल,