जिला न्यायाधीश वाराणसी के निर्देशन में जनपद के कई स्थानो पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया,
जिला न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश के निर्देशन में जनपद के कई स्थानो पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया,
केंद्रीय एवं जिला कारागार का वर्चुअल निरीक्षण कर बंदियों को उनके कानूनी अधिकार के संबंध में अवगत कराया गया,
जिले के कई स्थानों पर शिविर का आयोजन कर लोगों को विधिक जानकारी दी गई,
वाराणसी
जनपद न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश के निर्देशन में सोमवार को जनपद के विभिन्न स्थानो पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर लोगो को उनके विधिक अधिकारो के प्रति जागरूक किया गया। विधिक सचिव कुमुद लता त्रिपाठी द्वारा केन्द्रीय व जिला कारागार का वर्चुअल निरीक्षण/शिविर करते हुये बन्दियों को निःशुल्क विधिक सहायता, मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्यो के बारे बताया गया,
मे बताया गया, बन्दियों को गिरफ्तार व्यक्ति के अधिकारो बारे मे विधिक सचिव द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार व्यक्ति को भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता का अधिकार प्राप्त है। वर्तमान में केन्द्रीय कारागार में कुल 1610 तथा जिला कारागार में कुल 2683 बन्दी निरूद्ध है,जिसमे 2539 पुरूष व 144 महिला बन्दी (महिला बन्दी के साथ 18 बच्चे) है,
विधिक सचिव कुमुद लता त्रिपाठी ने बताया कि चोलापुर, सेवापुरी, चिरईगांव, आराजीलाईन, पिण्डरा के आयर, अहिरौली, सभईपुर, सिंधौरा, घोघली, रोह, जाठी, मरूई ग्राम सभाओ में ग्रामीणों व अन्य व्यक्तियो
को आशा एवं आशा संगनी के द्वारा विधिक जागरूकता शिविर करते हुये उपस्थित व्यक्तियों को मध्यस्थता, निःशुल्क विधिक सहायता एवं लोक अदालत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के बारे मे जागरूक किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा ग्राम-बरही, नेवाद, दबेथुआ, तिवार, सोनपुरवा, हसनपुर, बरजी, अवसानपुर, गोकुलपुर, सरौनी, सिंगही. बुढ़ापुर, भवानीपुर, परियरा, भैठौली, भटौली, दीनदासपुर, अनौरा, करोमा, धौरहरा, लखनपुर, कटारी, भभियार, मंगोलेपुर, खरदहां, कटारी, चन्द्रावती, पूरेधूरशाह, पलकहा, हरदत्तपुर,शहाबाबाद, कनेरी, करवाडाडी, ढोलापुर, देउरा, मरूई मे घर-घर जाकर विधिक जागरूकता अभियान के तहत लोगो को उनके विधिक अधिकार, महिलाओ के कल्याणकारी योजनाओ के बारे मे तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में बताया गया। जनपद के तहसील सदर, राजातालाब व पिण्डरा में क्षेत्रीय लेखपाल एवं ग्राम प्रधानों के समन्वय से लोगो को लोक अदालत के माध्यम से आपसी समझौते के आधार पर वादो के निस्तारण तथा निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के बाबत जागरूक किया गया। सचिव कुमुद लता त्रिपाठी ने बताया कि वाराणसी के रेलवे स्टेशन मण्डुवाडीह तथा रेलवे स्टेशन सिटी वाराणसी मे लगे स्टाल पर भी लोगो को अमृत महोत्सव के बारे मे पम्पलेट वितरित करते हुये लोगो को निःशुल्क विधिक सहायता, मध्यस्थता, राज्य सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओ के बारे मे जानकारी दी गयी, ताकि जरूरत मन्द लोग लाभान्वित हो सके,