शाकंभरी कांप्लेक्स के पास बनेगा वाहन पार्किंग स्थल
शाकंभरी कांप्लेक्स के पास बनेगा वाहन पार्किंग -रविंद्र जायसवाल
वाराणसी। प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में नगर आयुक्त सहित नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर भेलूपुर थाना क्षेत्र के शाकंभरी चौराहे पर आए दिन लगने वाले जाम की समस्या से लोगों को राहत दिये जाने हेतु शाकंभरी चौराहे पर स्थान चिन्हित कर वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाए जाने का निर्देश दिया।
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने शाकंभरी चौराहे के पास आवास विकास कांप्लेक्स के पास आवास विकास द्वारा बनाए गए 20 फीट चौड़ाई की चबूतरा पर हुए अतिक्रमण को तत्काल हटाए जाने का नगर आयुक्त को निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने पूरे शहर में सड़क पर निष्प्रयोज्य पड़े टेलीफोन खंभों को हटाए जाने हेतु टेलीफोन विभाग के अधिकारी को एनओसी नगर निगम को उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया। ताकि नगर निगम द्वारा ऐसे खंभों को मौके से हटाया जा सके। जिसके कारण सड़क पर यातायात में असुविधा उत्पन्न होती है। इसके अलावा मंत्री रविंद्र जयसवाल ने सड़क पर हुए बेतरतीब अतिक्रमण को भी दुरुस्त कराए जाने का निर्देश दिया।