लंका पुलिस ने 7 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, हाईटेक वाहन चोर व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर वाहन चोरी किया करते थे,
वाराणसी
लंका पुलिस ने 7 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, सभी शातिर वाहन चोर गैंग बना कर वाहन लूटने का काम करते थे, और मांग के अनुसार मोटर साइकिल खोज कर चोरी किया करते थे, पुलिस ने चोरी की 10 मोटरसाइकिल किया बरामद,
बिहार मूल निवासी वाहन चोरों का गैंग बी एच यू के आस पास के विभिन्न अस्पतालों से वाहन चोरी कर बिहार में बेचा करते थे, बिहार कैमूर जिले के विभिन्न थानों पर इस गैंग के द्वारा चोरी किए गए बारह वाहन पहले भी पुलिस ने बरामद किया है,
इस गैंग का मुख्य सरगना पंकज पासवान है जो व्हाट्सएप ग्रुप बना उस के माध्यम से गैंग को संचालित करता था बीएचयू और आत्मा के दर्जनों भीड़भाड़ वाले इलाकों से वाहन चोरी कर बिहार में बेच दिया करता था काफी दिनों से बीएचयू कैंपस से वाहन चोरी की शिकायतें आती रहती थी जिसको लंका पुलिस ने संज्ञान लेकर अपनी टीम गठित किया था जिसका परिणाम यह शातिर चोरों का गैंग की गिरफ्तारी है,