National One News

Main Menu

  • सुर्खियां
  • देश-विदेश
  • राज्य
  • क्राइम
  • ज्योतिष
  • धरोहर
  • राजनीति
  • रोजगार
  • स्कूल
  • विश्वविद्यालय
  • संस्कृति
  • काशी दर्शन

logo

Header Banner

National One News

  • सुर्खियां
  • देश-विदेश
  • राज्य
  • क्राइम
  • ज्योतिष
  • धरोहर
  • राजनीति
  • रोजगार
  • स्कूल
  • विश्वविद्यालय
  • संस्कृति
  • काशी दर्शन
सुर्खियां
Home›सुर्खियां›प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वाराणसी की बदामी देवी बोली-हमको मिल रहा है सरकार के सभी योजनाओं का लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वाराणसी की बदामी देवी बोली-हमको मिल रहा है सरकार के सभी योजनाओं का लाभ

By Manish Srivastava
August 5, 2021
157
0
Share:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वाराणसी की बदामी देवी बोली-हमको मिल रहा है सरकार के सभी योजनाओं का लाभ

प्रदेशवासियों को डबल इंजन की सरकार का मिल रहा भरपूर लाभ-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

जब देश के युवा भारत के लिए नई सिद्धियां प्राप्त कर रहे हैं और गोल पर गोल दाग रहे हैं, वही हमारे देश में कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ में सेल्फ गोल करने में लगे हैं-पीएम

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना “अन्नोंत्सव” के रूप में मनाया गया

वाराणसी, गुरूवार 5 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों से संवाद किया। उन्होंने सबसे पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के विकास खंड सेवापुरी की ग्राम सभा- भीषमपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में वहाँ की रहने वाली बदामी देवी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संवाद किया। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले बदामी देवी का हालचाल लिया और फिर उनके परिवार के बारे में जाना। बदामी देवी ने कहा कि उनको सरकार की हर योजना का लाभ मिल रहा है। हर महीने 35 किलो राशन भी मिलता है, जिससे कि घर के सभी सदस्य आसानी से पेट भर लेते हैं। मनरेगा में उनके पति को काम मिला है, जबकि घर में बिजली का कनेकशन है और उज्जवला योजना से गैस सिलेंडर मिलने से खाना बनाने में भी काफी आसानी हो गई है। बदामी देवी ने प्रधानमंत्री को बताया कि वे 2 परानी एवं तीन बच्चे हैं। प्रधानमंत्री ने बदामी देवी से कमाई का साधन पूछते हुए हर महीने राशन मिल रहा है की जानकारी चाही तो बदामी देवी ने बताया कि उन्हें हर महीने 35 किलो खाद्यान्न मिलता है और मनरेगा में काम भी मिला है। प्रधानमंत्री ने पूछा कि जितना राशन मिलना चाहिए उतना मिल रहा है न, हां में जवाब देते हुए प्रधानमंत्री द्वारा घर कैसा है पूछने पर बदामी देवी ने बताया कि पहले मड़ई का मकान था जो बरसात में चूता था और काक्षना पड़ता था, अब प्रधानमंत्री आवास मिल गया हैं घर पक्का का हो गया हैं। इसके साथ ही बदामी देवी ने धाराप्रवाह बोलते हुए प्रधानमंत्री को बताया कि मुझे राशन कार्ड, गैस सिलेंडर, शौचालय, बिजली कनेक्शन आदि सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है। जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हंसते हुए बदामी देवी से कहा कि आपको सरकारी योजनाओं का जितना लाभ मिला है उसकी तो पूरी सूची बनानी पड़ेगी। बदामी देवी ने प्रधानमंत्री से कहा कि जब से आप पीएम बने हैं तब से सभी सुविधा मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने बदामी देवी से कहा कि अपने बच्चों का भविष्य बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी और बच्चों को खूब पढ़ाएंगी। इसके अलावा कुशीनगर, झांसी, सुल्तानपुर, सहारनपुर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के एक-एक लाभाॢथयों से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संवाद के बाद संबोधित करते हुए कहा कि बीते दशकों में उत्तर प्रदेश को हमेशा राजनीति के चश्मे से देखा गया। दिल्ली के सिंहासन का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है, इसका सपना देखने वाले तो बहुत से लोग आए और गए लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा की उत्तर प्रदेश देश के विकास में अग्रिम भूमिका निभा सकता है। किसी ने वंशवाद, किसी ने परिवार के लिए और किसी ने अपने राजनीतिक स्वार्थवश यूपी को इस्तेमाल किया। अपने स्वार्थ में डूबे इन लोगों ने उत्तर प्रदेश को आर्थिक समृद्धि से जोड़ा ही नहीं, बल्कि खुद को समृद्ध किया। अब उत्तर प्रदेश ऐसे लोगों के कुचक्र से बाहर निकल आया है। उत्तर प्रदेश भारत के ग्रोथ इंजन का पावर हाउस बन सकता है, यह विश्वास हाल के वर्षों में बना है। प्रधानमंत्री ने पांच अगस्त की तारीख के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि दो वर्ष पहले इसी तारीख को संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाकर जम्मू कश्मीर के हर नागरिक को हर अधिकार और सुविधाओं में भागीदार बनाया गया था। बीते वर्ष इसी तारीख को कोटि-कोटि भारतीयों ने सैकड़ों वर्ष बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की ओर कदम बढ़ाया था। आज ओलंपिक में हमारे युवाओं ने देश को बड़ा तोहफा दिया है। आज ही उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज वितरण के लिए यह पुण्य आयोजन हो रहा है। ऐसे समय में जब देश के युवा भारत के लिए नई सिद्धियां प्राप्त कर रहे हैं और गोल पर गोल दाग रहे हैं, वही हमारे देश में कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ में सेल्फ गोल करने में लगे हैं। देश कैसे बदल रहा है, क्या हासिल कर रहा है, इससे इन लोगों को कोई सरोकार नहीं है। वह देश की भावना को आहत करने में जुटे हैं, संसद की कार्यवाही में बाधा डालकर जन भावना का निरंतर अपमान कर रहे हैं। जब देश का हर नागरिक कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में जी-जान से जुटा है तो यह लोग देशभक्ति के काम को रोकने की स्पर्धा में लगे हैं। देश की जनता ऐसी देश विरोधी राजनीति का बंधक नहीं बन सकती। उनके मंसूबों को नाकाम कर देश हर कठिनाई से पार पाकर आगे बढ़ रहा है। जो अपने पद के लिए परेशान हैं, वे भारत को रोक नहीं सकते। नया भारत पद नहीं, पदक जीतकर दुनिया पर छा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की कठिन परिस्थितियों में भी देश ने अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं। कोरोना टीकाकरण के मामले में भारत 50 करोड़ टीके लगाने की दहलीज पर खड़ा है। जुलाई में जीएसटी संग्रह 1.16 लाख करोड़ रुपये हुआ है जो बताता है कि अर्थव्यवस्था गति पकड़ रही है। आजादी के बाद पहली बार किसी एक महीने में ढाई लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा का निर्यात हुआ है। कृषि निर्यात में भारत पहली बार दुनिया के टॉप 10 देशों में शामिल हुआ है। देश का पहला मेक इन इंडिया विमान वाहक पोत विक्रांत समुद्र में अपना ट्रायल शुरू कर चुका है। हर चुनौती को चुनौती देते हुए लद्दाख में सबसे ऊंची मोटरेबल रोड का निर्माण हुआ है। डिजिटल इंडिया को नई ऊंचाइयां देने वाला ई रुपी लांच किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और यहां के लोगों ने देश के सामर्थ्य को आगे बढ़ाने में कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है। उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे, रेलवे फ्रेट कॉरिडोर और डिफेंस कॉरिडोर परियोजनाएं जिस गति से आगे बढ़ रही हैं, यह उसका जीता जागता प्रमाण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कर्म योगी बताते हुए कहा कि योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेजी से बदल रहा है विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में दो बड़े फैसले किए हैं जिनका लाभ उत्तर प्रदेश बड़े पैमाने पर उठा सकता है। इंजीनियरिंग और तकनीकी शिक्षा को हिंदी सहित अनेक भारतीय भाषाओं में शुरू करने के फैसले से प्रदेश के गांव और गरीब परिवारों के बच्चे भी अब इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकेंगे। मेडिकल शिक्षा में पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण के साथ सामान्य वर्ग के गरीब बच्चों के लिए 10 फीसद आरक्षण को इसी सत्र से लागू कराने का फैसला किया है। इससे चिकित्सा क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में टैलेंट आकर्षित होगा। विकास खंड सेवापुरी की ग्राम सभा-भीषमपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वास्तव में केंद्र की सरकार अपने “सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास” बचन को चरितार्थ कर रही है। कोरोना कॉल के इस संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत लोगों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराकर उनके जीवन का पूरा ख्याल रखा गया। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि कोरोना जब देश के सामने चुनौती पैदा की और जब लॉकडाउन लगा, तो देश के गरीब लोगों प्रमुख रूप से मजदूरी का कार्य करने वाले, सड़क के किनारे पटरी व्यवसाय करने वाले के साथ ही रोजाना दिहाड़ी का कार्य करने वाले गरीब लोगों के सामने बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया। उस संकट की घड़ी में देश के प्रधान सेवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगो के साथ चार कदम आगे बढ़ाते हुए विश्वास दिलाया कि चिंता करने की जरूरत नहीं है और वे गरीबों के साथ हैं। उन्होंने गरीब लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्णय लिया और देश के गरीब लोगों को मुफत में राशन उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गरीबों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराने की योजना को प्रभावी ढंग से मूर्त रूप दिया और आज प्रदेश में लोगों को निशुल्क राशन मुहैया कराया जा रहा है। इस अवसर पर प्रमुख सचिव कृषि एवं जनपद के नोडल अधिकारी डॉ देवेश चतुर्वेदी ने भी को संबोधित किया। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही खाद्यान्न कोटेदार द्वारा लोगो को हर हालत में निःशुल्क मिलना चाहिए। किसी भी प्रकार की घटतौली भी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मौके पर मौजूद राशन कार्ड धारकों से कहा कि यदि किसी भी प्रकार की उन्हें परेशानी है तो अधिकारियों को तुरंत अवगत कराएं।
आज विकास खंड सेवापुरी के ग्राम सभा- भीषमपुर के कोटे की दुकान से 100 से अधिक लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया। इस कोटे की दुकान पर अंत्योदय के 33 तथा पात्र गृहस्थी के 300 सहित कुल 333 लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया।
वाराणसी जनपद में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना “अन्नोंत्सव” के रूप में मनाया गया। उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने पियरी, दारानगर एवं कोनिया, स्टांप एवं पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जयसवाल ने खजूरी, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य रामनगर के गोलाघाट, एमएलसी अशोक धवन ने चेतगंज, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या काशी विद्यापीठ के बछांव, महापौर मृदुला जयसवाल चेतगंज की छित्तूपुरा, विधायक नील रतन पटेल अराजीलाइन के मेहंदीगंज, विधायक डॉ अवधेश सिंह बड़ागांव के कठिराव, विधायक सौरभ श्रीवास्तव भेलूपुर के बिर्दोपुर, ब्लाक प्रमुख बड़ागांव नूतन सिंह बड़ागांव के खरावन, ब्लाक प्रमुख पिंडरा धर्मेंद्र विश्वकर्मा पिंडरा के भानपुर, ब्लाक प्रमुख चिरईगांव अभिषेक सिंह चंचल चिरईगांव के उकथी, ब्लाक प्रमुख हरहुआ विनोद उपाध्याय हरहुआ के रैसिपट्टी, ब्लॉक प्रमुख चोलापुर लक्ष्मीना देवी ग्राम पंचायत कटारी, ब्लाक प्रमुख काशीविद्यापीठ रेणु पटेल ग्राम पंचायत बखरिया, ब्लाक प्रमुख अराजीलाइन महेंद्र सिंह पटेल ग्राम पंचायत मोहनसराय, प्रमुख सेवापुरी रीना कुमार ग्राम पंचायत ओदरहा में आयोजित कार्यक्रम लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराएं।

Post Views: 174
Previous Article

राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन (भारत) की वाराणसी महानगर ...

Next Article

मंत्री अनिल राजभर ने दिव्यांग रथ को ...

0
Shares
  • 0
  • +
  • 0
  • 0
  • 0

Related articles More from author

  • सुर्खियां

    केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा सारनाथ से पड़ाव तक किया गया सैनिटाइजेशन

    April 20, 2021
    By Manish Srivastava
  • सुर्खियां

    जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने पंचायत चुनाव में लगे कर्मचारी व अधिकारियों का कोविड-19 टेस्ट कराने का दिया दिशा निर्देश,

    May 7, 2021
    By Manish Srivastava
  • सुर्खियां

    बीएचयू के छात्रों ने सिंह द्वार पर मनाया विश्वासघात दिवस

    January 31, 2022
    By omkarnath
  • सुर्खियां

    कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज वितरण को WHO ने बताया घोटाला,

    November 15, 2021
    By Manish Srivastava
  • सुर्खियां

    दो गज की दूरी बहुत है जरूरी बातें हैं बातों का क्या,

    June 12, 2021
    By Manish Srivastava
  • सुर्खियां

    कमिश्नर ने विकास कार्यों को लेकर किया समीक्षा बैठक अभियंताओं को जमकर लगाई फटकार

    August 16, 2021
    By Manish Srivastava

You may interested

  • सुर्खियां

    अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की कार्यप्रगति का लिया जायजा,

  • सुर्खियां

    टाटा संस की मुंह मांगी मुराद हुई पूरी, 68 वर्ष बाद घर लौटी एयर इंडिया,

  • सुर्खियां

    अपर पुलिस महानिदेशक बृजभूषण द्वारा जौनपुर पुलिस लाइन का किया गया निरीक्षण,

About us

  • B-26/105, Nawabganj, Durgakund, Varanasi, Uttar Pradesh-221005
  • +91 941 520 3186
  • nationalonenews@gmail.com

Follow us

संस्कृति

  • संस्कृति

    ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद का प्रतिनिधिमंडल चैत्र नवरात्र पर सामूहिक दर्शन पूजन कार्यक्रम दृष्टिगत मंडलायुक्त से ...

    जिला प्रशासन से सहयोग सम्बंधित ज्ञापन सौंपा, ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद का प्रतिनिधि मंडल २१/०३/२०२३ को वाराणसी के मंडलायुक्त श्री कौशल राज शर्मा से मिलकर आगामी चैत्र नवरात्र चतुर्थी के अवसर ...
  • संस्कृति

    जिलाधिकारी वाराणसी एवं मंडलायुक्त बाढ़ राहत शिविर का किया निरीक्षण,

    बिजली आपूर्ति बाधित होने पर राहत शिविर मे जिम्मेदार को जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा ने फोन कर कारण पूछा और अविलंब बिजली आपूर्ति का निर्देश दिया, नगवा बाढ़ राहत ...
  • संस्कृति

    परम् पूज्य पीठाधीश्वर अघोराचार्य महाराज श्री सिद्धार्थ गौतम राम जी का मनाया गया अभिषेक दिवस

    परम् पूज्य पीठाधीश्वर अघोराचार्य महाराज श्री सिद्धार्थ गौतम राम जी का मनाया गया अभिषेक दिवस इस वर्ष अनुयायियों ने घर रहकर आभासीय माध्यम से मनाया परम् पूज्य ब्रम्हलीन श्री राजेश्वर ...
  • संस्कृति

    मां भगवती महिषासुरमर्दिनि में अष्ट दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का हुआ पूर्णाहुति

    मां भगवती महिषासुरमर्दिनि में अष्ट दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का हुआ पूर्णाहुति नौ कन्याओं का विधि विधान से किया गया पूजन वाराणसी। भदैनी स्थित मां भगवती महिषासुर मर्दिनी मंदिर में गुप्त ...
  • संस्कृति

    पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के आध्यात्मिक जन्मदिन एवं वसंत पर्व पर विविध कार्यक्रम का हुआ ...

    पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के आध्यात्मिक जन्मदिन एवं वसंत पर्व पर विविध कार्यक्रम का हुआ आयोजन गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में विशाल भंडारे का किया गया आयोजन वाराणसी। अखिल विश्व ...
  • संस्कृति

    प्राचीन श्री सेवाती डीह बाबा का किया गया भव्य श्रृंगार

    बसंत पंचमी पर भंडारे का किया गया आयोजन प्राचीन श्री सेवाती डीह बाबा का किया गया भव्य श्रृंगार वाराणसी। तेलियाना स्थित प्राचीन श्री सेवाती डीह बाबा मंदिर में शनिवार को ...

धरोहर

  • धरोहर

    गंगाटास्क फोर्स एवं गंगामित्रों ने संयुक्त रूप से नगवा नाला पर चलाया वृहद सफाई अभियान ...

    गंगाटास्क फोर्स एवं गंगामित्रों ने संयुक्त रूप से नगवा नाला पर चलाया वृहद सफाई अभियान एवं किया पौधारोपण 137 बटालियन गंगा टास्कफोर्स व गंगा मित्रों ने असि नाले पर बनाए ...
  • धरोहर

    गांधी की स्मृतियों को एनएसयूआई ने किया याद

    बीएचयू रजत जयंती से जुड़ी गांधी की स्मृतियों को एनएसयूआई ने किया याद हिंदुस्तान का पहला गांधी आश्रम बनारस में ही स्थापित : डॉ शशिकांत वाराणसी। बीएचयू एनएसयूआई के छात्रों ...
  • धरोहर

    बाबा कीनाराम मठ रामगढ़ के सुंदरीकरण के लिए करोड़ो की सौगात देगे मुख्यमंत्री,

    आश्रम स्थल रामगढ़ चंदौली में आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव 2019 में भी आए थे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया था भरोसा रामगढ़ आश्रम के सुंदरीकरण ...
  • धरोहर

    मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम मद्देनजर अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम ने रामगढ़ आश्रम (चंदौली) की ...

    अघोरपीठ कीनाराम आश्रम रामगढ़ (चंदौली) के नवीनीकरण सह सुंदरीकरण कार्यों का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किये जाने के आयोजन के निमित्त अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम ने आश्रम ...
  • धरोहर

    अधिवक्ताओ ने आजाद हिन्द सरकार के स्थापना की 78वी वर्षगाठ मनाई,

    अधिवक्ताओ ने आजाद हिन्द सरकार के स्थापना की 78वी वर्षगाठ मनाई, जिलाधिकारी पोर्टिको मे अधिवक्ताओ ने आजाद हिंद सरकार के स्थापना का वर्षगाठ धुमधाम से मनाया।अधिवक्ता बारह बजे दिन मे ...
  • धरोहर

    जलीय प्रदूषण कम करने व जलीय पर्यावरण को संतुलित रखने के उद्देश्य से पचहत्तर हजार ...

    जलीय प्रदूषण को कम करने व जलीय पर्यावरण को संतुलित रखने के उद्देश्य से पचहत्तर हजार मछलियों को गंगा में छोड़ा गया, 75000, मछलियों के बच्चों को अस्सी घाट किनारे ...
© Copyright. Design & Developed by Raj Tech.