राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन (भारत) की वाराणसी महानगर शाखा की बैठक हुई संपन्न
राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन (भारत) की वाराणसी महानगर शाखा की बैठक हुई संपन्न
देश की सुरक्षा हेतु सीमा पर दीवार बनाने और देश मे मौलिक अधिकारों की सुरक्षा ही राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन (भारत ) का मुख्य उद्देश्य –
राज कुमार सोनी प्रदेश अध्यक्ष (उ. प्र )
वाराणसी,बुधवार 4 अगस्तl मैदागिन के पास दारा नगर होटल नन्द मे राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन (भारत ) की वाराणसी की महानगर शाखा की बैठक सम्पन्न हुआl जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मानवाधिकार के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार सोनी जी जो कि देश की सुरक्षा हेतु सीमा पर दीवार मुद्दे को लेकर प्रधान मंत्री को समर्थित पूर्व लोक सभा प्रत्याशी वाराणसी 2019 रहे एवं विशिष्ट अतिथि गण के रूप मे प्रदेश सचिव नागेंद्र मोदनवाल व सत्यनारायण सेठ, संदीप जायसवाल, जिलाध्यक्ष विजय कुमार केशरी, जिला सलाहकार मो. असलम राईन, जिला संघटन सचिव वीरेन्द सिंह आदि उपस्थित रहेl इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार सोनी नें मानवाधिकार को मजबूत करने हेतु मानवाधिकार उ. प्र सचिव के रूप मे श्री चंद्रेश्वर जायसवाल, मुगल सराय प्रभारी विपिन कुमार शर्मा, महानगर प्रभारी अजीत सेठ व महानगर सह प्रभारी अन्ना मोरे को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मनोनीत किया गयाl इस मौक़े पर प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार सोनी नें कहा कि मानवाधिकार का मुख्य उद्देश्य देश की सुरक्षा हेतु सीमा पर दीवार और देश मे मौलिक अधिकारों का सरंक्षण हैl नव नियुक्त प्रदेश सचिव चंद्रेश्वर जायसवाल व नागेंद्र मोदन वाल नें कहा कि किसी भी ब्यक्ति का शोषण नहीं होने दिया जायेगाl तथा ईस मौक़े पर जिला सलाहकार मो. असलम, जिला संघटन सचिव वीरेंद्र सिंह, बच्चू सेठ, अशोक कुमार वर्मा, नवीन शर्मा,मुरली मनोहर आदि नें अपना विचार ब्यक्त कियाl कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष विजय कुमार केशरी नें कियाl इस मौक़े पर काफी संख्या मे मानवाधिकार के पदाधिकारी मौजूद रहेl