गुरु रविदास जयंती मद्देनजर चला स्वच्छता अभियान,
95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल,सृजन सामाजिक विकास न्यास तथा नगर निगम के संयुक्त तत्वधान में तुलसी घाट,चेतसिह घाट से लेकर हरिचंद घाट तक स्वक्षता अभियान चला,
गुरु रविदास जी के जन्मदिन के 1 दिन पूर्व चला स्वच्छता अभियान तुलसीघाट,चेतसिह घाट से हरिश्चंद्र घाट तक घाटों की सफाई की गई,
95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल,सृजन सामाजिक विकास न्यास तथा नगर निगम के संयुक्त तत्वधान में तुलसी घाट, चेतसिह घाट से लेकर हरिचंद घाट तक स्वक्षता अभियान चला तथा मतदान जन जागरूकता अभियान चलाया गया ।यह कार्यक्रम 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हरिराम मिश्रा सहायक कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल थे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अनिल सिंह ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने की श्री अनिल कुमार सिंह ने सभी को जल संरक्षण स्वच्छता अभियान मां गंगे को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई, साथ साथ स्वस्थ मानसिकता से मतदान करने की भी शपथ दिलाई इस कार्यक्रम में नगर निगम के स्वच्छता कर्मी भी बढ़ चढ़ कर भाग लिए ।
इस कार्यक्रम में 95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल के अधिकारी व उप निरीक्षक शिव शंकर सहायक उपनिरीक्षक पवन कुमार पाण्डेय के साथ प्रवीण सिंह तथा सृजन समाज विकास न्यास के कर्मचारी साथ साथ में व हरिश्चंद्र घाट और भदैनी घाट के सफाई कर्मी भी उपस्थित रहे,