वाराणसी एसएसपी का तेवर सख्त एक थाना प्रभारी को किया निलंबित दो को पुलिस लाइन भेजा
- वाराणसी
कप्तान का तेवर हुआ सख्त आशानुरूप कार्य न करने पर एक थाना प्रभारी को किया निलंबित, दो को भेजा पुलिस लाइन जहां कप्तान रात दिन एक कर मोटर साइकिल पर भी निकल शहर को जांचने में निकलते है और शहर के कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हैं वही उनके मातहतों का कार्य आशा अनुरूप नही होने पर व आदेशों को भी अनदेखी करने पे वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने एक के खिलाफ विभागीय जांच बैठाते हुए दो थाना प्रभारी को पुलिस लाइन का रास्ता दिखाया,
जिनमे प्रभारी निरीक्षक लालपुर-पाण्डेयपुर वेद प्रकाश राय को निलंबित करते हुए विभागीय जाँच के लिए भी आदेश एसएसपी द्वारा किया गया,
प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर अजय कुमार श्रोतिया, व उपनिरीक्षक थाना शिवपुर नागेश कुमार सिंह को प्रशासनिक आधार पर पुलिस लाईन स्थानान्तरित किया गया,