प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी में अपात्र 459 लाभार्थियों की सूची जोनल कार्यालयों पर चस्पा
- प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अन्तर्गत आवेदन किये लाभार्थियों में जांच में पाए गए अपात्र 459 लाभार्थियों की सूची जोनल कार्यालयों पर चस्पा
23 फरवरी तक अपात्र पाए गए लाभार्थी अपना आपत्ति जोनल कार्यालयों पर उपलब्ध करा सकते हैं
वाराणसी, शनिवार 20 फरवरी। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अन्तर्गत आवेदन किये गये लाभार्थियों में जो लाभार्थी अपात्र पाये गये हैं कि सूची वाराणसी नगर निगम के अन्तर्गत समस्त जोनल कार्यालय वरूणापार में 259, आदमपुर में 07, कोतवाली में 50, दशाश्वमेध में 13 एवं भेलुपूर में 110 सहित कुल 459 अपात्र लाभार्थियों की सूची जोनों पर चस्पा किये गये हैं, जो 23 फरवरी तक चसपा रहेगें। जिससे त्रुटिवश किसी पात्र लाभार्थी का नाम इस सूची में आ गया है तो वह कार्यालय कार्य दिवस में कार्यालय आकर आपत्ती दर्ज करा सकता है अन्यथा की स्थिति में कोई लाभार्थी की आपत्ती हेतु नहीं आता है तो उसको पूर्व में प्राप्त कारणों के आधार पर पूर्णतया अपात्र करते हुए योजना की सूची से नाम हटा दिया जायेगा।