बीएचयू छात्रों का दूसरे दिन भी सिंह द्वार बंद कर धरना प्रदर्शन जारी
बीएचयू के छात्रों का लगातार दूसरे दिन भी सिंह द्वार बंद कर धरना प्रदर्शन रहा जारी
बीएचयू में पहले और दूसरे वर्ष के छात्र बैठे है धरने पर
परिसर को पूरी तरह खोलने की उठा रहे मांग
वाराणसी मंगलवार 23 फरवरी। बीएचयू परिसर के कोरोना संक्रमण काल के लगभग 11 माह बाद खुलते ही धरने का सिलसिला जारी हो गया। बीएचयू अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लास की सुविधा के साथ खुल दिया गया है। विश्वविद्यालय परिसर को पूरी तरह से खाेेलने की मांग को लेकर पहले और दूसरे वर्ष के छात्र सोमवार को धरने पर बैठ गए और विश्वविद्यालय खुलवाने को लेकर 200 छात्र मुख्य द्वार पर धरना देने लगे। जानकारी होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी मौके पर छात्रों को समझाने बुझाने के लिए पहुंचे लेकिन आक्रोशित छात्र पूरी तरह परिसर को खोलने की मांग पर अड़े रहे। दोपहर तक बीएचयू प्रशासन और छात्रों के बीच जिच कायम रही। सुबह धरना शुरू करने के दौरान छात्र बीएचयू सिंहद्वार के दोनों मिनी गेट बंद करवा रहे थे। इसके बाद डिप्टी चीफ प्रॉक्टर प्रो. बीसी कापड़ी अपने प्राक्टोरियल बोर्ड के साथ पहुंचे इसके बाद दोनों छोटे द्वार बंद करने से छात्रों को रोक दिया। इससे वहां छात्रों और प्राक्टोरियल बोर्ड के बीच काफी गहमागहमी भी नजर आई। बीएचयू परिसर के कोरोना संक्रमण काल के 11 माह बाद खुलते ही धरने का सिलसिला जारी हो गया। बीएचयू अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए सोमवार को ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लास की सुविधा के साथ खुल गया। मगर, दूसरे व तीसरे वर्ष के छात्र भी अब बीएचयू खोलवाले को लेकर मुख्य द्वार पर धरना दे रहे हैं। इस वजह से सुबह-सुबह सिंह द्वार पर ट्रैफिक बाधित हो गया। प्रदर्शन कर रहे छात्र विपुल सिंह का कहना है कि यूजीसी की गाइडलाइंस के अनुसार कैंपस अब तक पूर्णतः खुल जाना चाहिए। जब बनारस में ही सभी महाविद्यालय खुल चुके हैं। छात्रों ने आरोप लगाया कि सब संस्थान खुल चुके हैं लेकिन बीएचयू अब तक नहीं खुल सका है। छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है, कोरोना संक्रमण के बाद अब देश के सभी संस्थान खुल चुके हैं लेकिन बीएचयू में सोमवार से पढ़ाई लिखाई शुरू होने के बाद भी पूरी तरह छात्रों के लिए पढ़ाई लिखाई शुरू नहीं हो सकी है। ऐसे में छात्रों का भविष्य अंधकार में है जबकि सत्र का आखिरी समय होने से परीक्षा की तैयारी भी करना है। बेहतर तरीके से नहीं हो पा रहा है।
सुबह से बढ़ती जा रही है धरनारत छात्रों की संख्या
मंगलवार की सुबह से ही सिंह द्वार पर छात्रों की संख्या बढ़ती जा रही है। सुबह इसी मुद्दे को लेकर मुख्य द्वार पर लगभग 200 छात्र इकट्ठा हो गए।छात्र-छात्राओं का कक्षा न करने के कारण सुबह से ही सिंह द्वार पर बैठे हुए हैं और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है। हालांकि बीएचयू प्रशासन गेट खोलने और धरना समाप्त करने का अपील कर चुका है।
बीएचयू प्रशासन छात्रों से कर चुका है सहयोग करने का अपील
बीएचयू प्रशासन सोमवार की शाम छात्रों द्वारा सिंहद्वार बंद कर धरना प्रदर्शन किए जाने को संज्ञान में लेते हुए छात्रों से अपील जारी किया है। बीएचयू ने छात्रों से शैक्षिक माहौल खराब न करने का अपील किया है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह कोरोना का संक्रमण कम होता जाएगा उसी प्रकार धीरे-धीरे सारे छात्रों की कक्षाएं सुचारू रूप से प्रारंभ कर दी जाएगी। प्रशासन ने कहा है कि छात्र शैक्षणिक माहौल और रोगी वाहन को देखते हुए जल्द से जल्द सिंहद्वार को खोल दें। जिससे किसी भी प्रकार की समस्या ना उत्पन्न होने पाए।