एटीएम कार्ड बदलकर लूट करने वाले गिरोह के पांच शातिर लुटेरों को कमिश्नरेट पुलिस ने किया गिरफ्तार,
पुलिस कमिश्नर वाराणसी ए सतीश गणेश के निर्देश पर कमिश्नरेट पुलिस SI राजकुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी नदेसर की टीम का गुड वर्क के जरिए बिहार गया के रहने वाले पांच शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार,
महिलाओं एवं बुजुर्गो को ज्यादातर बनाते थे निशाना,
बिहार के गया जिला के रहने वाले हैं यह सभी शातिर,
5 एटीएम लुटेरे एक कार से निकलते थे अपने शिकार की तलाश में महिलाओं और बुजुर्गों को बनाते थे अपना निशाना,
एटीम मशीन के स्लॉट से करते थे टैंपरिंग, बातों में उलझा कर बदल देते थे ATM card, मदद करने के बहाने एक मेंबर नोट कर लेता था एटीम का पिन नंबर,POS मशीन से निकाल लेते थे कैश एक मारुति बलेनो कार, 50 से अधिक एटीम कार्ड सहित वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र से लूटा गया पूरा कैश बरामद,