पुलिस कमिश्नर ने नीलगिरी इंफ्राटेक संचालकों द्वारा करोड़ों रुपए धोखाधड़ी के आरोपीयो के खिलाफ जांच समिति गठित की,
पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने नीलगिरी इंफ्राटेक के अन्य आरोपियों के तलाश के दृष्टिगत एसआईटी टीम गठित की,
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी ए सतीश गणेश द्वारा करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोपी नीलगिरी इंफ्राटेक कंपनी के संचालकों के संबंध में जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित की,
पुलिस कमिश्नर वाराणसी ए सतीश गणेश ने एडिशनल सीपी (क्राइम) सुभाष चंद दुबे सहित टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया,नीलगिरी इंफ्राटेक कंपनी के संचालकों द्वारा करोड़ों की धोखाधड़ी के संबंध में नीलगिरी इंफ्राटेक कंपनी के विरुद्ध अब तक वाराणसी कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में 38 मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं जिसमें अब तक कुल 3 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है पुलिस आयुक्त द्वारा उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी टीम का गठन किया गया, मुख्य रूप से अपर पुलिस उपायुक्त (वरुणा जोन) प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन में एसीपी चेतगंज नीतेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्य करेगी जिसमें प्रभारी निरीक्षक चेतगंज, जैतपुरा व सिगरा शामिल होंगे,
सभी सदस्यों को अन्य आरोपियों की तलाश सहित अलग-अलग बिंदुओं पर कार्रवाई हेतु पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश के द्वारा निर्देशित किया गया,