श्रीविद्यामठ में गुरु पूजन धूमधाम से हुआ सम्पन्न
श्रीविद्यामठ में गुरु पूजन धूमधाम से हुआ सम्पन्न
वाराणसी शनिवार 24 जुलाई। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर केदारघाट स्थित श्रीविद्यामठ में गुरु पूजन का आयोजन हुआ। आचार्य पं गुरु प्रसाद एवं पं निखिल तिवारी जी ने वैदिक मन्त्रों से गुरु पूजन कराया। शहनाई वादक मोहन ने अपने सहयोगियों के साथ मंगल ध्वनि प्रस्तुत की। मठ में आए भक्तों ने मिलकर पूज्य शंकराचार्य जी, स्वामी करपात्री जी सहित स्वामी सदानन्द सरस्वती जी एवं स्वामि अविमुक्तेश्वरानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर षोडशोपचार से सविधि पूजन किया। सभी भक्तों को प्रसाद वितरित कर सबके मंगल की कामना की गयी। प्रमुख रूप से गुजरात के बडौदा स्थित काशी विश्वनाथ मन्दिर के महन्थ ब्रह्मचारी रामचैतन्य महाराज, साध्वी पूर्णाम्बा, साध्वी शारदाम्बा, डा गिरीशचन्द्र तिवारी, डा. लता पाण्डेय, डा. सावित्री पाण्डेय, अभय शंकर तिवारी आदि जन उपस्थित रहे। आध्यात्मिक उत्थान मण्डल महिला शाखा काशी के सदस्यों ने गुरु भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संयोजन श्री पवन मिश्र जी व पं शिवाकान्त मिश्र ने किया। ज्ञातव्य हो कि इस वर्ष ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती का चातुर्मास्य व्रत मध्य प्रदेश के परमहंसी गंगा आश्रम में हो रहा है एवं उनके साथ उनके दोनों दण्डी संन्यासी शिष्य सदानन्द सरस्वती व अविमुक्तेश्वरानन्द भी वहीं पर चातुर्मास्य व्रत कर रहे हैं।